गया: चुनाव की आहट पर जन समस्या मुखर हो जाती है. इन दिनों गया जिले के वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में बिजली कि समस्या व्याप्त है. बिजली की आंख मिचौली को लेकर भारतीय सबलोग पार्टी के प्रत्याशी चितरंजन कुमार ने बिजली विभाग को चेतावनी दिया है. उन्होंने कहा बिजली की समस्या जल्द ठीक नही हुआ तो उग्र आंदोलन करेंगे.
दरअसल वजरीगंज विधानसभा इन दिनों खूब चर्चा में है. वजरीगंज विधानसभा में इस बार चुनावी प्रचार-प्रसार अमेरिकन स्टाइल में होता दिख रहा है. बीएसपी प्रत्याशी वजरीगंज विधानसभा के सभी चौक चौराहा पर होर्डिंग्स लगाकर वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक को दस सालों के काम-काज का हिसाब देने के लिए आमंत्रित किया है.
बिजली की समस्या को बनाया मुद्दा
बीएसपी नेता चितरंजन कुमार ने प्रेसवार्ता में कहा कि पूरे वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की समस्या लगातार बनी हुई है. बिजली के आने-जाने का कोई समय निर्धारित नहीं है. जब ज्यादा जरूरत होती है उसी वक्त बिजली काट दी जाती है. बिजली ट्रिपिंग की समस्या और लो-वोल्टेज आम लोगों और किसानों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है. लोग अपनी शिकायत लेकर अधिकारियों के पास जाते हैं, लेकिन कोई सुधी नहीं लिया जा रहा है.
चितरंजन कुमार ने कहा कि कोरोना काल में जब सब कुछ डिजिटल हो रहा है. बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई से लेकर लोगों का घर बैठे काम भी हो जा रहा है. ऐसे में अगर बिजली आपूर्ति लगातार बाधित रहती है तो डिजिटल युग की कल्पना हम कैसे कर सकते हैं. मैं बिजली विभाग को 48 घंटे के अंदर पूरे वजीरगंज विधानसभा में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था दुरुस्त करने का वक्त देता हूं, अगर 48 घंटे के अंदर में इस समस्या का समाधान नहीं हुआ पूरे वजीरगंज विधानसभा में उग्र आंदोलन किया जाएगा.
विधायकों से मांगा गया कामों का हिसाब
चितरंजन कुमार ने अमेरिकन स्टाइल में चुनाव से पूर्व प्रत्याशियों के बीच वाद विवाद कार्यक्रम रखा है. जिसमें वर्तमान विधायक और पूर्व विधायक ने कितना काम किया है, इसका लेखा जोखा जनता के सामने प्रस्तुत करना होगा.
इस संबंध में चितरंजन कुमार ने कहा विकसित देश अमेरिका में सभी प्रत्याशी जनता के बीच जाकर अपने कामों को ब्यौरा देते है. मैंने विकसित लोकतंत्र के जरिये विकसित वजरीगंज के लिए एक मंच पर विधायक, पूर्व विधायक और प्रत्याशी को आने के लिए 13 सितंबर का निमंत्रण दिया हूं. इस मंच पर आकर विधायक बताए पांच सालों में क्या-क्या काम किया गया है. उसके बाद जनता तय करेगी कि इस बार किसी चुनना है.