गया: केंद्र सरकार और बिहार सरकार की योजनाओं से हर घर में बिजली पहुंच गई है. लेकिन गांव में बिजली पहुंचाने के लिए लोगों की छत पर ही बिजली के पोल गाड़ दिए गए हैं. गया के आमस प्रखंड के महुआवा पंचायत के हमजापुर गांव के अधिकांश घरों की छत से 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार गुजरे हैं. जिसकी वजह से ग्रामीण हमेशा किसी अनहोनी की आशंका से डरे रहते हैं.
बीच गांव से गुजर रहा 11 हजार वोल्ट तार गांव से गुजर रहा है 11 हजार वोल्ट का तार आमस प्रखंड के हमजापुर गांव में 11 हजार वोल्ट का तार गांव के बीचों बीच से गुजरा है. इस तार की जद में कई घर आ गए हैं. ग्रामीणों ने तार से बचाव के लिए अपने घर पर ही बिजली का खंभा गाड़ दिया है. फिर भी तार के चपेट में कोई न कोई आ ही जाता है. आलम ये है ग्रामीण अपने ही छत पर ताला लगाकर रखते हैं. कई लोगों की हो चुकी है मौत शिको अल बदर ने बताया कि आज से 30 से 40 साल पहले ये जगह खाली थी. बिजली विभाग बिना किसी को बताए बिजली का खंभा गाड़कर हाईटेंशन तार ले गया. सभी ने जैसे तैसे घर तो बना लिया लेकिन अब लोगों का अपने ही घर मे रहना मुश्किल हो गया है. हमारी मांग है कि बिजली विभाग बिजली के तार हटा दें. कई लोग इसकी चपेट में आकर मौत के मुंह मे समा गए हैं. इस समस्या को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के पास ग्रामीण गए हैं लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं देते. बिजली विभाग से नाराज ग्रामीण दहशत में रहते हैं लोगजूही बताती हैं कि पिछले साल तार टूटने से उनके घर में बिजली दौड़ लगी. घर में रखा सारा समान जल गया. बिजली विभाग से जब मुआवजे की मांग की तो अधिकारी की तरफ से कोई जवाब नहीं आया. जूही ने कहा कि हवा चलने पर या भीषण गर्मी में तार आपस में टकराते हैं. जिससे तार से चिंगारी निकलती है. ऐसे में लोग अपने ही घरों में दहशत भरी जिंदगी बिताने को मजबूर हैं.