बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पानीपुरी वाले को आया 1.75 लाख का बिजली बिल, बिलखते हुए कहा-कोई सुनने वाला नहीं - Electricity Department charge one lakh 75 thousand 412 Rs bill

गया जिले के इमामगंज प्रखंड में गोलगप्पे बेचकर पेट पालने वाले के घर का एक महीने का बिजली बिल 1 लाख 75 हजार 412 रुपए आया है. बिल देखते ही परिवार के होश उड़ गए. पीड़ित का कहना है कि पानी पुरी बेचकर बमुश्किल घर चला पाता हूं, मैं इतना बिल कैसे चुका पाऊंगा.

गया
गया

By

Published : Feb 10, 2021, 10:51 PM IST

Updated : Feb 11, 2021, 2:43 PM IST

गया:इमामगंजप्रखंड में बिजली विभाग का हैरान कर देना वाला कारनामा सामने आया है. बिजली विभाग के कारनामे का खामियाजा पानीपुरी बेचकर पेट पालने वाले एक परिवार को उठाना पड़ा है. दरअसल, इमामगंज प्रखंड के गेवागंज गांव के रहने वाले संतोष साव के घर पर बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से एक महीने का 1 लाख 75 हजार 412 रुपए का बिजली बिल आया है.

बिजली बिल देख परिवार के उड़े होश

ये भी पढ़ें-गयाः लाला बिगहा गांव में गोली मारकर महिला की हत्या

बिजली विभाग का कारनामा
पीड़ित परिवार ने जब 1 लाख 75 हजार 412 रुपये का बिजली बिल देखा तो उनके होश उड़ गए और पूरा परिवार सदमे में आ गया. अब इसे ठीक कराने के लिए इधर-उधर अफसरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. लगातार दौड़-भाग के बावजूद उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

1 लाख 75 हजार 412 रुपए का बिल

''पिछले महीने 2 जनवरी को उन्होंने सुधार में संशोधन करने के बाद 11 हजार रुपया जमा किया था. इसके बाद 6 जनवरी को उन्होंने 118 रुपया देकर एनआरसी कटवा कर बिजली चालू करवाई थी. वहीं, इसके बाद बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों ने एक महीने का बिजली बिल 17 फरवरी को 1 लाख 75 हजार 412 रुपये का थमा दिया है''-संतोष साव, पीड़ित

पीड़ित ने लगाई गुहार

बिजली के बिल से परिवार के उड़े होश
पीड़ित संतोष साव का आरोप है कि बिजली विभाग के दफ्तरों के चक्कर काटने के बाद अभी तक समस्या का हल नहीं निकला है. हम गांव-गांव में साइकिल से फोकचा बेचकर किसी तरह परिवार का पेट पाल रहे हैं. इस मामले को लेकर उन्होंने बुधवार को इमामगंज बिजली कनीय विद्युत अभियंता को भी आवेदन दिया है, लेकिन अभी तक किसी भी अधिकारी द्वारा पीड़ित को संतोषजनक आश्वासन नहीं मिलने से वह काफी परेशान है.

गया में बिजली विभाग का कारनामा

ये भी पढ़ें-गया: चोर होने के शक पर ग्रामीणों ने की विक्षिप्त की पिटाई, इलाज के दौरान मौत

पीड़ित का कहना है कि हम कहां से इतना सारा पैसा भुगतान करेंगे. इस संबंध इमामगंज बिजली विभाग के जेई राजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में आवेदन आया है. जांच पड़ताल कर जल्द ही बिजली बिल में सुधार कर दिया जाएगा.

Last Updated : Feb 11, 2021, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details