गया: कोरोना वायरस से बचाव लिए देश भर में लॉकडाउन लागू है. इस दौरान ज्यादातर लोग घरों में कैद हैं. ऐसे में बिजली की अधिक जरूरत को देखते हुए बिजली विभाग के कर्मी कोरोना फाइटर्स की तरह 24 घंटे तैनात हैं. वहीं, किसी भी तरह की शिकायत करने के लिए अब बिजली विभाग के ऑफिस भी नहीं आना हैं. लोग घर बैठे शिकायत कर सकते हैं. बिजली विभाग आपकी समस्या का समाधान कर देगा.
वहीं, कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग में चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस और पत्रकार का अहम रोल है. लेकिन, कई ऐसे कोरोना फाइटर्स हैं जो छिपकर कोरोना के खिलाफ जंग में अपना योगदान दे रहे हैं. इनमें बिजली विभाग के कर्मचारी जैसे कई सरकारी विभाग में कार्यरत कर्मचारियों का नाम शुमार है. बिजली विभाग के कर्मियों का दावा है कि वे बिजली आपूर्ति में कोई समस्या नहीं आने देंगे.
लॉकडाउन में काम कर रहे बिजली विभाग के कर्मी ईटीवी भारत ने कर्मियों का किया धन्यवाद
बिजली विभाग में तैनात कोरोना फाइटर्स को धन्यवाद देने के लिए ईटीवी भारत चंदौती सब स्टेशन पहुंचा. यहां से पूरे शहर और कोविड 19 के लिए बने अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बिजली सप्लाई की जाती है. चंदौती सब स्टेशन में कार्यरत 33 कर्मी 24x7 ड्यूटी के लिए तैनात रहते हैं. इस संबंध में चंदौती सब स्टेशन के जेई ने बताया कि हमारा प्रयास रहा है इस लॉकडाउन में बिजली कट न हो, लोगों के बीच लगातार व अनवरत बिजली सप्लाई होते रहे.
सरकार ने जारी किया गाइडलाइन
बता दें कि चंदौती सब स्टेशन में कार्यरत कर्मी ने बताया कि वे पहले की तरह ही काम कर रहे हैं. सरकार और विभाग के तरफ से गाइडलाइंस जारी की गई है, उसके तहत सभी कर्मी मुस्तैदी बरत रहे हैं. बता दे चंदौती सब स्टेशन को अधिकतम 104 मेगावाट बिजली मिलता हैं. लॉकडाउन की स्थिति में औसतन 30 फीसदी बिजली की खपत हो रही है. पिछले साल इस माह में 70 मेगावाट बिजली की खपत हुई थी. वहीं, इस साल हुए लॉकडाउन के कारण गया शहर में 70 फीसदी बिजली की बचत हो रही है.