गया: बिहार में गया का हमेशा से आध्यात्मिक और राजनीतिक महत्व रहा है. प्रदेश में पहले चरण का लोकसभा मतदान इस सीट के साथ तीन सीटों से आगाजा हो रहा है. इस बार यहां से हम प्रमुख जीतन राम मांझी और जदयू से विजय कुमार मांझी चुनावी मैदान में हैं. इस सीट से दोनों के बिच कांटे की टक्करका मुकाबला माना जा रहा है.
आरक्षित सीट है गया
1967 में सीट आरक्षित होने के बाद पहली बार 1967 में कांग्रेस के रामधनी दास यहां से सांसद बने. लेकिन, पिछले 20 साल से इस सीट पर मांझी का कब्जा है. पहले 1999 में भाजपा के रामजी मांझी, 2004 में राजद के राजेश कुमार मांझी और अब 2009 व 2014 में भाजपा के हरि मांझी यहां से सांसद हैं.
पिछले दो लोकसभा चुनाव के नतीजे
2014 में भाजपा के हरि मांझी को 3,26,230 वोट मिले थे जबकि राजद के रामजी मांझी 2,10,726 और तत्कालीन जदयू नेता जीतन राम मांझी को 1,31,828 वोट मिले थे. 2009 में भाजपा के हरि मांझी को 2,46, 255, राजद के रामजी मांझी को 1,83,802 और कांग्रेस के संजीव प्रसाद टोनी को 54,581 वोट मिले थे.