बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण संपन्न हुआ चुनाव, मतदाताओं में दिखा उत्साह

बिहार विधानसभा के पहले चरण में इमामगंज विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हो गया. मतदान के समय पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किये गए थे.

gaya
गया

By

Published : Oct 28, 2020, 5:20 PM IST

गया(इमामगंज):बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के पहले चरण का मतदान सुबह 7 बजे से शुरु हुआ था. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव को संपन्न हुआ. प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम मशीन में बंद हो गया है. इसका परिणाम 10 नवंबर को घोषित किया जाएगा.

शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान बुधवार सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 4 बजे समाप्त हो गया. इसी बीच मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के बांकेबाजार प्रखंड अंतर्गत लुटुआ पंचायत के कोठीवाल गांव के चर्चित वाटर मैन लोंगी भुईयां अपने बूथ पर वोट दिया. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पूर्व बिहार विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी चुनावी मैदान में हैं. यहां पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी का पुख्ता इंतजाम किये गए थे.

बिहार विधानसभा चुनाव
पहले चरण में 28 अक्टूबर, दूसरे चरण में 3 नवंबर, तीसरे और अंतिम चरण में 7 नवंबर को मतदान होगा. वहीं, चुनाव आयोग और जिला प्रशासन विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी तरह सजग है. चुनाव आयोग का उद्देश्य है कि मतदाताओं से लेकर निर्वाचन कार्य से जुड़े कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाते हुए निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details