बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में प्रत्याशियों ने गाजे-बाजे के साथ लिया जनता का आशीर्वाद, विकास कार्य करने की कही बात - गया में जनता का आशीर्वाद लेते मुखिया

पंचायत चुनाव के नौवें चरण के परिणाम (Results of Ninth Phase Of Panchayat Elections) के बाद प्रत्याशी जनता के बीच आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही साथ वे विकास कार्य को जल्द से जल्द करने की भी बात कही. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...

पंचायत चुनाव के नौवें चरण के परिणाम
पंचायत चुनाव के नौवें चरण के परिणाम

By

Published : Dec 3, 2021, 10:18 AM IST

गया:बिहार के गया जिले मेंत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नौवें चरण के परिणाम(Ninth Phase Of Panchayat Elections Results) के बाद जीतने वाले प्रत्याशियों का क्षेत्र में भ्रमण का सिलसिला जारी है. इस दौरान प्रत्याशी गाजे-बाजे के साथ जनता के बीच जा रहे हैं और उनका आशीर्वाद (Mukhiya Takes Blessing In Gaya) ले रहे हैं. जीतने वाले प्रत्याशियों को भी आमजन फूल-माला पहनाकर स्वागत कर रहे हैं. वहीं प्रत्याशी क्षेत्र के व्यापक विकास की बात करते नजर आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें:बिहार पंचायत चुनाव: मुंगेर में परिवर्तन की बयार, 98 में 78 नए चेहरों पर लोगों ने जताया भरोसा

गया जिले के नगर प्रखंड चंदौती अंतर्गत खिरियावां पंचायत से मुखिया पद पर विजयी राजेश सिंह अपने समर्थकों के साथ ग्रामीणों का आशीर्वाद लेने पहुंचे. जहां गाजे-बाजे के साथ ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया. पंचायत के लोग मुखिया के स्वागत में खुशी से नाच रहे थे. इसके साथ ही मुखिया की जीत का नारा लगाते नजर आए.

जनता का आशीर्वाद लेते प्रत्याशी.

ये भी पढ़ें:Bihar Panchayat Result: जेल में बंद छात्र नेता ने RJD जिलाध्यक्ष की पत्नी को 8 हजार मतों से धूल चटाया

यह खिरियावां पंचायत की जनता की जीत है. जनता ने हम पर जो विश्वास जताया है, हम उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे. खिरियावां पंचायत का अधिकांश क्षेत्र दलित बाहुल्य है. लोगों के समक्ष नली-गली, सड़क और आवास की मुख्य समस्या है. हमारा प्रयास होगा कि सरकार द्वारा जनहित में जारी आवासन योजना का लाभ दलित समाज के लोगों को दिलाएं.-राजेश सिंह, मुखिया

'हमारे पिता स्व. विनोद सिंह खिरियावां पंचायत से 22 वर्षों तक मुखिया रहे थे. उन्होंने खिरियावां पंचायत में व्यापक कार्य किया था. लेकिन पंचायत का आधा हिस्सा गया नगर निगम में चले जाने के कारण विगत 15 सालों से हमारे परिवार में किसी ने भी मुखिया का चुनाव नहीं लड़ा. इस पंचायत का आधा क्षेत्र नगर निगम वार्ड संख्या-46 में चला गया. जहां से हमने प्रतिनिधित्व किया. वार्ड-46 के विकास कार्य को देखकर खिरियावां पंचायत की जनता ने हमारे बड़े भाई राजेश सिंह से चुनाव लड़ने का आह्वान किया. यहां के लोगों ने जात से बढ़कर विकास को लेकर वोट दिया और हमारे बड़े भाई की जीत हुई.'-संतोष सिंह, मुखिया राजेश सिंह के भाई

मुखिया के भाई ने बताया कि खिरियावां आदर्श पंचायत में आता है. इसके बावजूद मुख्य सड़क के किनारे रहने के कारण दलित बहुल क्षेत्र में नली-गली और गंदगी का अंबार है. जो यह दर्शाता है कि विगत 15 सालों में जो भी यहां जनप्रतिनिधि रहे, उन्होंने विकास नहीं किया. अब यह प्रयास होगा कि क्षेत्र का व्यापक विकास किया जाए और सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाया जाए.


वहीं नगर प्रखंड चंदौती के ग्राम पंचायत घुटिया से पंचायत समिति क्षेत्र संख्या 16 से विजयी प्रत्याशी सतीश पटेल उर्फ रामाकांत ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने अपना मत देकर हमें जीत दिलाई है. यही वजह है कि आज हम क्षेत्र की जनता के बीच जाकर दोबारा उनका आशीर्वाद ले रहे हैं.

'इस क्षेत्र के पूर्व नेता रहे स्व. रविन्द्र यादव से प्रेरित होकर हमने राजनीति शुरू की है. अब हमारा प्रयास होगा की पंचायत समिति से जीतने के बाद प्रखंड प्रमुख की लड़ाई लड़े और क्षेत्र की जनता की सेवा करें. शोषित और दलित लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी. लगभग 700 वोटों से हमारी जीत हुई है. यही वजह है कि आज क्षेत्र के लोगों का हम पुनः आशीर्वाद ले रहे है.'-सतीश पटेल, पंचायत समिति सदस्य

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details