बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya Pitru Paksha Mela: पितृपक्ष मेले का आठवां दिन, आज विष्णुपद मंदिर में वेदियों पर पिंडदान का विधान - ETV Bharat Bihar

आज गया पितृपक्ष मेले का आठवां दिन हैं. इस दिन 16 वेदी के 16 खंभों में पिंड चिपकाने का विधान है. मान्यता है कि आज के दिन पिंडदान करने से सात गोत्र पिता-माता, नाना-नानी, सास-ससुर और गुरु में 121 कुल का उद्धार होता है.

पितृपक्ष मेले का आठवां दिन
पितृपक्ष मेले का आठवां दिन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 5, 2023, 6:01 AM IST

गया:बिहार के गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला चल रहा है. पितृपक्ष मेला 2023 के आठवें दिन विष्णुपद मंदिर के 16 वेदी नमक मंडप में 14 स्थान और पास के मंडप में दो स्थान पर पिंडदान होता है. 16 स्थान का एक स्थान में पिंडदान कर सभी 16 खंभे पर एक-एक पिंड चिपकाना होता है. विष्णुपद मंदिर के 16 वेदी नामक मंडप में पिंडदान से सात गोत्र माता-पिता, नाना-नानी, सास-ससुर और गुरु में 121 कुल का का उद्धार हो जाता है. यही वजह है कि आज के दिन की महत्ता और अधिक बढ़ जाती है.

ये भी पढ़ें-Bageshwar Baba : 'किसी भी श्रेणी के हों गया आना ही पड़ेगा, प्रभु श्री राम को भी पिता की आत्मशांति के लिए आना पड़ा'

विष्णुपद मंदिर के इन वेदियों पर पिंडदान का विधान: पितृपक्ष मेले के आठवें दिन यानी आश्विन कृष्ण षष्ठी को विष्णुपद मंदिर के 16 वेदी नामक मंडप में 14 स्थान पर और पास के मंडप में दो स्थान पर पिंडदान होता है. ये वेदियां हैं, कार्तिकपद दक्षिणाग्निपद, गार्हपत्याग्निपद, आवहनीयाग्निपद, संध्याग्निपद, आवसंंध्नियाग्निपद, सूर्यपद, चंद्रपद, गणेशपद, उधीचिपद, कण्वपद, मातंगपद, कौचपद, इंद्रपद, अगास्त्यपद और काश्यपद. इन वेदियों पर पिंडदान के बाद विष्णु चरण पर पिंड अर्पित किया जाता है.

सभी खंभों पर चिपकाना होता है पिंड:आश्विन कृष्ण षष्ठी को विष्णुपद मंदिर के 16 वेदी नामक स्थान पर पिंडदान होता है. इन 16 वेदी का एक स्थान पर पिंडदान का कर्मकांड होता है. पिंडदान का कर्मकांड होने के बाद उन सभी 16 वेदियों के 16 खंभे पर 1-1 पिंड चिपकाने का विधान है. विष्णु चरण पर भी पिंड अर्पित किया जाता है. मान्यता है कि विष्णुपद मंदिर के 16 वेदी नामक स्थान पर पिंडदान से सात गोत्र में 121 कुल का उद्धार हो जाता है.

सात गोत्र में 121 कुल का उद्धार:विष्णुपद मंदिर के 16 वेदी मंडप में पिंडदान का बड़ा ही महत्व है. मान्यता है कि यहां पिंडदान से सात गोत्र में 121 कुल का उद्धार हो जाता है. सात कुल में माता-पिता, नाना-नानी, सास-ससुर और गुरु शामिल होते हैं. इस तरह सात गोत्र में 121 कुल का उद्धार हो जाता है और पितर ब्रह्मलोक, शिवलोक, विष्णु लोक को प्राप्त होते हैं.

जौ के आटे का करना चाहिए पिंडदान:आश्विन कृष्ण षष्ठी को विष्णुपद मंदिर के 16 वेदियों में जौ के आटे से पिंडदान का विधान है. इन वेदियों के दर्शन से ही पितृदोष नष्ट हो जाते हैं. वहीं, पिंडदान से सात गोत्र में 121 स्कूल का उद्धार हो जाता है.

गया पितृपक्ष मेले के सात दिन पूरे:पितृपक्ष मेला 2023 के पहले दिन यानी 28 सितंबर को पुनपुन तट या गया के गोदावरी सरोवर पर श्राद्ध और पितृपक्ष मेले का उद्घाटन हुआ. दूसरे दिन यानी 29 सितंबर को फल्गु नदी के तट पर खीर के पिंड से श्राद्ध, फल्गु स्नान, प्रेतशिला जाकर ब्रह्मकुंड तथा प्रेतशिला पर पिंडदान वहां से रामशिला आकर रामकुंड और रामशिला पर पिंडदान और वहां से नीचे आकर काक बली स्थान पर काक यम तथा स्वान बलि नामक पिंडदान किया गया. तीसरे दिन यानी 30 सितंबर को प्रेतशिला, रामकुंड रामशिला ब्रह्मकुंड काकबली पर श्रद्धा की गई. चौथे दिन यानी 1 अक्टूबर को उत्तर मानस, उदीची, कनखल, दक्षिण मानस, जिहवा लोल वेदी पर पिंडदान किया गया. पांचवें दिन यानी 2 अक्टूबर को धर्मारणय बोधगया, सरस्वती स्नान, मातंग वापी, बोधगया में बोधि वृक्ष के नीचे श्राद्ध करने की विधि है. वहीं छठे दिन यानी 3 अक्टूबर को ब्रह्म सरोवर पर श्राद्ध किया गया, जबकि सातवें दिन यानी 4 अक्टूबर को विष्णुपद मंदिर में रूद्र पद ब्रह्म पद और विष्णुपद में खीर के पिंड से श्राद्ध किया गया.

बाकी बचे दिन का महत्व:आठवें, नौवें और दसवें दिन यानी 5, 6, 7 अक्टूबर को विष्णुपद मंदिर के 16 वेदी नामक मंडप में 14 स्थानों पर पिंडदान किया जाएगा. 11वें दिन यानी 8 अक्टूबर को राम गया में श्राद्ध और सीता कुंड पर विधान का महत्व है. 12वें दिन यानी 9 अक्टूबर को गया सिर और गयाकूप पिंडदान का महत्व. 13वें दिन यानी 10 अक्टूबर को मुण्ड पृष्ठा, आदि गया और धौत पद में खोवे या तिल गुड़ से पिंडदान करना चाहिए. 14वें दिन यानी 11 अक्टूबर को भीम गया गो प्रचार के पास पिंडदान करना चाहिए. 15वें दिन यानी 12 अक्टूबर को फल्गु स्नान करके दूध का तर्पण, गायत्री, सावित्री तथा सरस्वती तीर्थ पर क्रमशः प्रात: मध्याह्न साह और सायं स्नान एवं संध्या करना चाहिए. 16वें दिन यानी 13 को अक्टूबर वैतरणी स्नान और तर्पण किया जाता है. वहीं, 17वें दिन यानी 14 अक्टूबर को अक्षयवट के नीचे श्राद्ध और ब्राह्मण भोजन करना चाहिए. यहीं पर गयापाल पंडों द्वारा सुफल विदाई दी जाएगी.


संबंधित खबरें:

Gaya Pitru Paksha Mela में सातवें दिन खीर के पिंड से श्राद्ध का विधान, भीष्म ने यहां किया था पिंडदान

Gaya Pitru Paksha Mela का छठा दिन आज, ब्रह्मसरोवर..आम्र सिंचन और काकबली का विधान

Pitru Paksha Mela : पितृपक्ष मेला में पांचवे दिन है धर्मारण्य पिंडदान का विधान, युधिष्ठिर ने भी किया था तप और तर्पण

Gaya Pitru Paksha : चौथे दिन के पिंडदान से पितर जन्म-मरण का बंधन से होते हैं मुक्त, उत्तर मानस का है विधान

Gaya Pitru Paksha Mela 3rd Day : गयाजी में तीसरे दिन प्रेतशिला पर पिंडदान का विधान, अकाल मौत से मरे पितरों का होता है तर्पण

Pitru Paksha 2023 : गयाजी में दूसरे दिन से फल्गु तट पर खीर से श्राद्ध की शुरुआत, 17 दिनों तक चलेगा पितृ पक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details