गयाः बिहार के गया में नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई है. 8 वर्षीय बालक अपने दोस्तों के साथ नदी में स्नान करने को गया था, जहां अवैध बालू उत्खनन के कारण हुए गहरे गड्ढे में वो चला गया. लोगों का कहना है कि गहरे गड्ढे में जमे पानी में डूबने के कारण उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है.
ये भी पढ़ेंःGaya News : नदी में अवैध उत्खनन से बने गड्ढे में डूबकर बच्चे की मौत, सीमा विवाद में उलझी दो थानों की पुलिस
आठ वर्षीय बालक की डूबने से मौतः घटना गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र की है. बताया जाता है कि बोधगया थाना अंतर्गत मोचारिम गांव स्थित निरंजना नदी में स्नान करने को उपेंद्र यादव का आठ वर्षीय पुत्र राहुल कुमार अपने दोस्तों के साथ गया था. नदी में स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने के कारण वो डूब गया. ये देख राहुल के साथ गए दूसरे बच्चों ने शोर मचाया. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने 1 से 2 घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
परिजनों का रो-रोकर बुरा हालःघटना की जानकारी के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे और बच्चे का शव देखकर वहां कोहराम मच गया. बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं लोगों का कहना है कि अवैध बालू उत्खनन से नदी में गहरे गड्ढे हो गए थे, जिसके कारण यह घटना घटी है. नदी में डूबकर बच्चे की मौत के बाद लोगों में आक्रोश व्याप्त है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजाःवहीं, घटना की जानकारी के बाद बोधगया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. बोधगया पुलिस का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.