गयाः कोरोना वायरस से पूरा विश्व सहमा हुआ है. देश के सभी राज्यों में इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. कई राज्यों में कोरोना के संदिग्ध मरीज मिल चुके हैं. इसी कड़ी में जिले में अब तक कोरोना वायरस के आठ संदिग्ध मरीज मिल चुके हैं. हालांकि सभी के जांच रिपोर्ट नेगिटिव आए हैं.
स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है. इससे लड़ने के लिए मुकम्मल व्यवस्था की गई है. गया में एयरपोर्ट से लेकर बोधगया के बौद्ध मठ, महाबोधि मंदिर और होटलों में लोगों की जांच की जा रही है. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस के प्रभावित इलाकों से आने वाले लोगों की जर्नी हिस्ट्री की जानकारी इक्ट्ठा कर रहा है.