बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: डकैती गिरोह के 8 सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे - Gaya Crime News

विगत कई महीनों से शहर के आसपास के इलाकों के घरों और दुकानों में डकैती करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. वरीय पुलिस अधीक्षक आदिय्य कुमार ने बताया कि डकैती करने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.

members of robbery gang arrested
members of robbery gang arrested

By

Published : Feb 16, 2021, 9:47 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 10:43 PM IST

गया: पिछले कई महीनों से शहर के विभिन्न इलाकों में डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के 8 सदस्यों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से कई सामान भी बरामद किए गए हैं. वहीं डकैती के 9 कांडों का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. जबकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

यह भी पढ़ें:-बेतिया: तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, App से अकाउंट खोल करते थे फर्जीवाड़ा

इस संबंध में एसएसपी आदित्य कुमार कुमार ने बताया कि बीते कुछ महीनों में घरों और दुकानों में डकैती की कई घटनाएं हुई है. इसको लेकर चंदौती थाना कांड संख्या 41/21 लूट की घटना को त्वरित उद्भेदन के लिए नगर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई. पुलिस उपाधीक्षक (विधि व्यवस्था) संजीत कुमार प्रभात, पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार, चंदौती इंस्पेक्टर एनके मिश्रा, चंदौती थानाध्यक्ष मोहन कुमार सिंह एवं तकनीकी शाखा के पुलिस कर्मियों को शामिल कर छापेमारी की गई. छापेमारी के क्रम में चंदौती थाना क्षेत्र के कृत नवादा गांव की घेराबंदी करते हुए पुलिस ने अपराधी अनुज पासवान को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें:-बिहार पुलिस की कार्यशैली पर लगातार सवाल, जानें किन-किन केस में लगे 'दाग'

गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
गिरफ्तार अनुज पासवान के पास से लूट का मोबाइल और गहने बरामद किए गए हैं. अनुज पासवान से गहन पूछताछ के क्रम में घटना में शामिल अन्य सहयोगियों का नाम बताया. जिसकी निशानदेही पर 7 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवकों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार की है. अपराधियों के पास से 8 मोबाइल, 6 जोड़ा चांदी का पायल, 10 जोड़ा बिछिया और 2 पीस सावल रड लोहा बरामद किया गया है. वहीं इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Last Updated : Feb 16, 2021, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details