बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में ऑटो और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 8 लोगों की मौत

By

Published : Jun 15, 2020, 10:04 AM IST

Updated : Jun 15, 2020, 11:15 AM IST

gaya
gaya

09:58 June 15

गया के आमस थाना क्षेत्र के रंगनिया मोड़ के पास की घटना

गया: जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. मामला आमस थाना क्षेत्र के बिशुनगंज गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 जीटी रोड का है. जहां एक ट्रक और दो ऑटो में भीषण टक्कर हो गई. जिससे घटनास्थल पर ही ऑटो सवार 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इलाज के क्रम में 2 अन्य की मौत हो गई.

ट्रक ने ऑटो को कुचला
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि औरंगाबाद के बालूगंज से तिलक समारोह में शामिल होकर दो ऑटो से लोग अपने गांव आमस थाना क्षेत्र के रेंगनिया लौट रहे थे. तभी बिशुनपुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों ऑटो को कुचल दिया. जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं, दर्जनों लोग घायल हो गए.  

घायलों को कराया गया भर्ती
हादसे में घायल लोगों का इलाज औरंगाबाद के मदनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. वहीं अन्य घायलों को इलाज के लिए आमस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना में ऑटो ट्रक के नीचे दब गया था. जिससे मृतकों का शव और घायलों को निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.  

अब तक के अपडेट

  • ऑटो और ट्रक के बीच भीषण टक्कर
  • घटना में 6 लोगों की मौत, कई घायल
  • आमस थाना क्षेत्र के रंगनिया मोड़ के पास की घटना
  • ट्रक के चक्कों के नीचे बुरी तरह से फंसा ऑटो
  • ऑटो के उड़े परखच्चे
  • मौके पर पहुंची पुलिस, लोगों को निकालने में जुटी
Last Updated : Jun 15, 2020, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details