गया: जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. मामला आमस थाना क्षेत्र के बिशुनगंज गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 जीटी रोड का है. जहां एक ट्रक और दो ऑटो में भीषण टक्कर हो गई. जिससे घटनास्थल पर ही ऑटो सवार 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं, इलाज के क्रम में 2 अन्य की मौत हो गई.
गया में ऑटो और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 8 लोगों की मौत - जीटी रोड
09:58 June 15
गया के आमस थाना क्षेत्र के रंगनिया मोड़ के पास की घटना
ट्रक ने ऑटो को कुचला
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि औरंगाबाद के बालूगंज से तिलक समारोह में शामिल होकर दो ऑटो से लोग अपने गांव आमस थाना क्षेत्र के रेंगनिया लौट रहे थे. तभी बिशुनपुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों ऑटो को कुचल दिया. जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई. वहीं, दर्जनों लोग घायल हो गए.
घायलों को कराया गया भर्ती
हादसे में घायल लोगों का इलाज औरंगाबाद के मदनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया जा रहा है. वहीं अन्य घायलों को इलाज के लिए आमस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना में ऑटो ट्रक के नीचे दब गया था. जिससे मृतकों का शव और घायलों को निकालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
अब तक के अपडेट
- ऑटो और ट्रक के बीच भीषण टक्कर
- घटना में 6 लोगों की मौत, कई घायल
- आमस थाना क्षेत्र के रंगनिया मोड़ के पास की घटना
- ट्रक के चक्कों के नीचे बुरी तरह से फंसा ऑटो
- ऑटो के उड़े परखच्चे
- मौके पर पहुंची पुलिस, लोगों को निकालने में जुटी