गया: बिहार में चमकी बुखार से सैकड़ों बच्चों की जीवन लीला समाप्त हो गयी है. गया में भी चमकी बुखार का असर दिखने लगा है. 2 जुलाई से अब तक जेई के संदिग्ध 33 मरीज भर्ती हुए, इलाज के दौरान आठ बच्चों का मौत हो चुकी है. जांच रिपोर्ट में एक मरीज में जेई पॉजिटिव पाया गया है. अस्पताल प्रशासन कमी सुधारने के बजाय मीडिया पर बंदिश लगा रहा है.
DM ने अस्पताल का किया निरीक्षण
जेई/एईएस के संदिग्ध मरीजों के लिए मगध क्षेत्र के सबसे बड़ा अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 60 बेड सुरक्षित रखा गया है. 18 मरीज एएनएमएमसीएच में इलाजरत हैं. मरीजों की सुविधा और बेहतर इलाज को लेकर जिला प्रशासन की पैनी नजर है. मगध प्रमण्डल आयुक्त और जिलाधिकारी ने अस्पताल का निरीक्षण भी किया.