गयाःबंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान यास(cyclone yaas) का गया जिले में असर दिख रहा है. दोपहर से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है. जिले के शहरी क्षेत्रों में जलजमाव से निपटने के लिए गया नगर निगम और नगर पंचायत की टीम गठित की गई है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रो में भी आपदा विभाग नजर बनाए हुए है. साथ ही जल संसाधन विभाग घोडाघाट डैम का 24 घंटे निगरानी करेगी.
टीम गठित करने का निर्देश
यास तूफान के प्रभाव के कारण हो रही बारिश को लेकर गया शहरी क्षेत्र में भीषण जलजमाव और ग्रामीण क्षेत्रों में नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने से आमजन एवं शहरी लोगों को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. इस स्थिति से निपटने के लिए एहतियात के तौर पर नगर निगम और नगर पंचायत बोधगया, शेरघाटी और टिकारी को टीम गठित करने का निर्देश दिया है.
तूफान के प्रभाव के कारण चल रही तेज हवाएं इसे भी पढ़ेंः'यास' तूफान का असर शुरू, बिहार के इन इलाकों में जोरदार बारिश
बांध पर तूफान का खतरा
जिले के डोभी प्रखंड अंतर्गत निलांजन नदी में बिहार के साथ-साथ झारखंड के पहाड़ी क्षेत्रों से वर्षा के दिनों में काफी तेजी से पानी आता है. पानी के तेज बहाव को रोकने के लिए घोड़ाघाट के पास नदी के जल को रोककर सिंचाई किए जाने के लिए डैम का निर्माण किया गया है. यास चक्रवात के कारण भारी वर्षा होने की संभावना को देखते हुए नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि होने से बांध पर खतरा मंडरा रहा है. इसे लेकर निगरानी रखने के लिए घोडाघाट डैम के पास 24 घंटे दंडाधिकारी की तैनाती की गई है. इसके अलावा जिला प्रशासन ने सभी एसडीओ, अंचलाधिकारी और बीडीओ को अपने अपने क्षेत्राधिकार में रहकर मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है. साथ ही कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का भी आदेश जारी किया है.
जिले में लगातार हो रही बारिश इसे भी पढ़ेंः राजधानी पटना में 'यास' तूफान का असर, रुक-रुक कर हो रही बारिश
तूफान के प्रभाव के कारण बिजली बाधित
जिले में यास तूफान के असर के कारण लगातार बारिश हो रही है. इस कारण से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली भी बाधित हो गई है. बिजली विभाग ने चक्रवाती तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया है. चक्रवात में संभावित खतरे से निपटने के लिए बिजली विभाग ने 16 टीमें गठित की है, जिसमें 240 लोगों और 10 वाहनों का प्रबंधन किया गया है. खतरे को लेकर विभाग के सभी कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गई है.