गया: पूरा देश आज 71वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री और गया जिला के प्रभारी मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा ने गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में झंडोत्तोलन किया. इस दौरान उन्होंने परेड की सलामी भी ली.
उत्साह के साथ मनाया जा रहा 71वां गणतंत्र दिवस, शिक्षा मंत्री ने किया झंडोतोलन - gaya news
शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इसके बाद मंत्री ने परेड की सलामी ली. जहां कई स्कूली बच्चों ने परेड में भाग लिया.
शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने लोगों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी. इसके बाद मंत्री ने परेड की सलामी ली. जहां कई स्कूली बच्चों ने परेड में भाग लिया. इस मौके पर कई प्रशासनिक अधिकारी के साथ-साथ शहर के कई गणमान्य और बुद्धिजीवी लोग मौजूद रहे.
कार्यक्रम में मौजूद लोग
बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके पर मगध प्रमंडल के आयुक्त असंगबा चुबा आओ, आईजी राकेश राठी, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा सहित शहर के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, शिक्षाविद, चिकित्सक, व्यवसाई व हजारों की संख्या में शहरवासी मौजूद थे। जिन्होंने आकर्षक परेड को देखा.