बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाराचट्टी वन प्रक्षेत्र गौतम बुद्ध प्राणी आश्रयणी भलुआ में बनेगा इको टूरिज्म पार्क - गया में इको टूरिज्म पार्क

नेशनल हाइवे दो पर गया से रांची जाने के रास्ते में 12 हजार हेक्टेयर भूमि में फैले गौतम बुद्ध प्राणी आश्रयणी भलुआ में इको टूरिज्म पार्क बनेगा. वन प्राणी आश्रयणी भुलआ क्षेत्र के बरवाडीह स्थिति कोबरा 205 बेस कैंप के निकट वन विभाग की ओर से इको टूरिज्म पार्क का निर्माण काराया जाएगा.

गया
गया

By

Published : Jun 2, 2021, 8:00 PM IST

गया: जिले के बाराचट्टी वन प्रक्षेत्र के गौतम बुद्ध वन प्राणी आश्रयणी भलुआ के 12 हजार हेक्टेयर जमीन पर इको पार्क बनाने की योजना चल रही है. वन के क्षेत्र अधिकारी मो. अफसार ने जानाकरी दी कि गौतम बुद्ध प्राणी आश्रयणी भलुआ में स्थल चिन्हित कर इको टूरिज्म पार्क बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेज दिया गया है.

उन्होंने बताया कि पार्क के निर्माण के लिए चार करोड़ रुपये का बजट तैयार हुआ है. जिसे प्राक्कलन के अनुसार बनाया गया है. विभाग के निर्देश के अनुसार कार्य होगा.

ये भी पढ़ें-बक्सर में पर्यटन बढ़ाने के लिए अश्विनी चौबे ने विशेषज्ञों के साथ की बैठक

इको पार्क बनाने की योजना
दरअसल, नेशनल हाइवे दो पर गया से रांची जाने के रास्ते में 12 हजार हेक्टेयर भूमि में फैले गौतम बुद्ध प्राणी आश्रयणी भलुआ में इको टूरिज्म पार्क बनेगा. वन प्राणी आश्रयणी भुलआ क्षेत्र के बरवाडीह स्थिति कोबरा 205 बेस कैंप के निकट वन विभाग की ओर से इको टूरिज्म पार्क का निर्माण काराया जाएगा.

मो. अफसार ने बताया कि बरवाडीह कोबरा 205 कैंप के ठीक सटे एक डैम है. जहां आज भी विदेशी पक्षि‍यों का विचरण होता है. यह काफी रमणीक स्थल के रूप में चिह्नित किया गया है. इस जगह पर रात में रहने की व्यवस्था से लेकर खाने की भी उतम प्रबंध हो. इन सबका प्रस्ताव सरकार और विभाग को भेजा गया है.

भू- माफिया कर चुके हैं अतिक्रमित
जिले के बाराचट्टी वन प्रक्षेत्र में भलुआ गौतम बुद्ध वन प्राणी आश्रयणी का क्षेत्रफल लगभग 12 हजार एकड़ है. इसकी भूमि को जंगलों में कई जगह भू-माफिया अतिक्रमित कर चुके हैं. विभाग ने अपने स्तर से इसे मुक्त कराने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश के सामने कुछ नहीं चल पा रहा है. क्योंकि कोई कोर्ट से मिले कागजात तो कोई कई वर्षो से कब्जे की बात कर लड़ाई को तैयार है.

पिछले साल इस क्षेत्र में रोड के किनारे वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से खोले गए लाइन होटलों को वन विभाग ने हटवाया था लेकिन अतिक्रमणकारी अब भी काबिज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details