बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अनोखी मिसाल : पूजा करने वाले सभी हिंदू पर आयोजन समिति में मुस्लिम होते हैं अध्यक्ष - Durga Puja at Jagannath Temple in Bodh Gaya

बिहार के बोधगया में मुस्लिम व्यक्ति मोहम्मद फखरुद्दीन उर्फ फेकू मियां की अध्यक्षता में इस वर्ष की दुर्गा पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है. गया के लोग इसे अनोखी मिसाल के रूप में भी देख रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

बोधगया स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर
बोधगया स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर

By

Published : Oct 4, 2022, 8:27 PM IST

गया: बिहार के गया जिले के बोधगया स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर परिसर (Shri Jagannath Temple of Bodh Gaya) में दुर्गा पूजा चर्चा का विषय बना हुआ है. चर्चा इसलिए है, क्योंकि दुर्गा पूजा करने वाले सभी हिंदू होते हैं, लेकिन आयोजन समिति का अध्यक्ष मुस्लिम होता है. पिछले कई वर्षों से हिंदू-मुस्लिम तहजीबी की मिसाल यहां दुर्गा पूजा में देखी जाती है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: 25 शीश वाली मां दुर्गा, देखने के लिए पंडाल में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

मुस्लिम की अध्यक्षता में होती है दुर्गा पूजा: बोधगया में मुस्लिम व्यक्ति मोहम्मद फखरुद्दीन उर्फ फेकू मियां की अध्यक्षता में इस वर्ष की दुर्गा पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है. मंदिर समिति के लोगों ने बताया कि तकरीबन 25 वर्षों से फखरुद्दीन मियां आपसी भाईचारे का संदेश दुर्गा पूजा से देने का काम करते हैं. बड़े ही धूमधाम के साथ दुर्गा पूजा में आयोजन समिति में अपने दायित्वों के निर्वाहन करते हैं.

हिंदू-मुस्लिम तहजीबी की मिसाल: इस मंदिर में पूजा तो सभी हिंदू ही करते हैं, लेकिन आयोजन समिति में फखरुद्दीन मियां को सालों से शामिल किया जाता रहा है. मोहम्मद फखरुद्दीन मियां अन्य लोगों के साथ मिलकर दशहरे में पूजा पंडाल को भव्य तरीके से सजाते हैं, जहां दूर-दराज से श्रद्धालु दर्शन कर उनकी चर्चाएं करते हैं.

दो वर्ष बाद हो रहा धुमधाम से पूजा: कोरोना काल के कारण 2 वर्षों तक दुर्गा पूजा नहीं होने के कारण इस वर्ष बड़े ही श्रद्धा के साथ बोधगया जगन्नाथ मंदिर में दुर्गा पूजा मनाई जा रही है. इसे लेकर पूजा पंडाल को सजाया गया है, जबकि रात्रि में कार्यक्रम होते रहते हैं. वही फखरुद्दीन मियां कहते हैं, कि यह हिंदू-मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल है और इसकी हर घर में चर्चा होनी चाहिए.

"गंगा युमना तहजीब की मिसाल पेश की जा रही है. यहां के लोगों को खुशी होना चाहिए की मुस्लिम होकर मैं सहयोग कर रहा हूं. अगर लोग मना कर देंगे, तो हम नहीं आएंगे. मैं तन, मन, धन से सबकी मदद करूंगा."-फखरुदीन मियां, अध्यक्ष, दुर्गा पूजा समिति

ये भी पढ़ें- 70 फीट का रावण और 65 फीट का होगा मेघनाथ, रावण वध में शामिल होंगे CM नीतीश और तेजस्वी यादव

ABOUT THE AUTHOR

...view details