गया: बिहार के गया में शराब के नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी की हत्या (Drunken Husband Beats Wife to Death in Gaya) कर दी. घटना गया जिले के सलैया थाना क्षेत्र की है. जिले के सलैया थाना क्षेत्र के सोहया गांव में शराबी पति राम ब्रिज भारती ने नशे की हालत में अपनी 40 वर्षीय पत्नी रानी देवी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. सूचना के बाद पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल भेज दिया. वहीं इस संबंध में मृतका के पिता हरिहर भारती ने बेटी की हत्या का केस दर्ज कराते हुए दामाद को आरोपी बनाया है.
पढ़ें-पति को शराब पीने से रोकती थी पत्नी, नाराज होकर शख्स ने उतारा मौत के घाट
फोन आने पर बेटी की हत्या का पता चला: पिता के अनुसार उसके मोबाइल पर गांव के पड़ोसियों का फोन आया कि उसकी बेटी की मौत हो गई है. इसके बाद वो लोग अपने घर झारखंड के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के गिद्दा गांव से बेटी के ससुराल सोहया गांव पहुंचे, वहां उसका शव घर के बरामदे में पड़ा हुआ मिला. जब बच्चों से पूछा तो उन्होंने अपने पिता के द्वारा शराब के नशे में पीट-पीटकर हत्या किए जाने की बात कही. इसके बाद इसकी सूचना सलैया थाने को दी गई.
पहले भी करता था बेरहमी से पिटाई: मामले में मृतका के पिता ने दामद पर कई आरोप लगाए हैं, उनका कहना है कि दामाद राम ब्रिज भारती ने उनकी बेटी रानी देवी की पीट-पीटकर हत्या कर दी है. पहले भी उनकी बेटी के साथ आरोपी दामाद के द्वारा अक्सर मारपीट की जाती थी. मायके से दहेज लाने की भी बात कही जाती थी. दो साल पूर्व रानी के द्वारा झारखंड के प्रतापपुर थाने में अपने पति, सास और ससुर के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया गया था, जिसका कुछ माह के बाद गांव में पंचायत बिठाकर समझौता भी हुआ था.