गया: जिले के शेरघाटी के नई बाजार स्थित अनुमंडल अस्पताल के पास एक शराबी ने नशे में ऑटो चालक की पिटाई कर दी. इस घटना में ऑटो चालक को गंभीर चोटें आई है. इस मामले को लेकर भगवती गांव निवासी ऑटो चालक सिंटू कुमार ने शेरघाटी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
गया: शराबी ने ऑटो चालक से किया मारपीट, प्राथमिकी दर्ज - गया
जिले के शेरघाटी के नई बाजार स्थित अनुमंडल अस्पताल के पास एक शराबी ने ऑटो में चालक के साथ मारपीट किया. इस घटना में ऑटो चालक गंभीर चोटें आई है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
ऑटो चालक ने कहा कि उसकी ऑटो सड़क के किनारे खड़ी थी. वह सवारी बैठा रहा था. इसी दौरान अरविंद नामक युवक ने शराब के नशे उससे मारपीट की और विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी. मारपीट के दौरान आरोपी ने ऑटो चालक के सिर पर ईंट से प्रहार कर दिया. जिससे उसका सिर फट गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ऑटो चालक को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया.
शराबी युवक को भेजा गया जेल
इधर, मामला दर्ज होने के बाद थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने आरोपी अरविंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया आरोपी ने शराब का सेवन किया था या नहीं इसको लेकर उसकी अस्पताल में बल्ड टेस्ट करवाई जा रही है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.