गया: बिहार के गया में बड़ी घटना सामने आई है. एक महिला को उसके पति ने सोए हालत में पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया. इस घटना में महिला बुरी तरह से झुलस गई है और उसे गंभीर हालत में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. महिला का दोष सिर्फ इतना था, कि वह अपने पति से बिना पूछे ही गांव की महिलाओं के साथ बगल के गांव में हो रहे यज्ञ में शामिल होने चली गई थी. इससे नाराज पति बड़ी वारदात को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें: Gaya News : रिश्ते के मामा-भांजे निकले दरिंदे, युवती के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म
नशे में पति ने पत्नी पर पेट्रोल छिड़क लगाई आग : यह घटना गया जिले के बेलागंज थाना अंतर्गत गांव की है. जानकारी के अनुसार बेलागंज थाना के खनेटा गांव के संटू यादव ने अपनी पत्नी मुन्नी देवी पर रात में सोए हालत में पेट्रोल छिड़का और फिर आग लगा दी. आग लगते ही विवाहिता चिल्लाने लगी. किसी प्रकार आग को बुझाया गया, लेकिन तब तक उसके चेहरे के नीचे के शरीर के हिस्से बुरी तरह से झुलस गए. गंभीर हालत में विवाहिता को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है.
बिना पूछे यज्ञ में शामिल होने चली गई थी : ग्रामीणों ने बताया कि बेलागंज थाना के खनेटा गांव की रहने वाली मुन्नी देवी पास के गांव में चल रहे यज्ञ में शामिल होने गांव की महिलाओं के साथ चली गई थी. मुन्नी देवी ने इसके बारे में पति संटू यादव को नहीं बताया था. इससे नाराज पति ने पत्नी के लौटने के बाद उसके साथ मारपीट की और फिर जान मारने की धमकी दी. इतना ही नहीं दूसरे दिन वो शराब के नशे में घर पहुंचा और बच्चों के साथ सो रही पत्नी पर पेट्रोल छिड़का और फिर आग लगा दी. इससे मुन्नी देवी का नीचे का शरीर बुरी तरह झुलस गया. हैं. गंभीर हालत में मुन्नी देवी को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है.
''पति जान मारने की धमकी दे रहा था और इस तरह की घटना की है. यज्ञ से लौटी थी, तो पति ने हाथ में मौत की लकीर होने की बात कहकर धमका रहा था और फिर सोए हालत में इस तरह की घटना की है.''- मुन्नी देवी, पीड़िता
घटना के बाद से पति फरार : हालांकि, इस घटना में मुन्नी देवी के पास सो रहे तीन मासूम आग की चपेट में आने से बच गए. ग्रामीणों के अनुसार नशे की हालत में पति संटू यादव ने अपनी पत्नी मुन्नी देवी पर पेट्रोल छिड़ककर इस तरह की घटना की है. वहीं, इस तरह की बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पति संटू यादव घर से फरार हो गया है. घटना की जानकारी के बाद बेलागंज थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन करते हुए फरार संटू यादव की तलाश में छापेमारी कर रही है.
''पुलिस कार्रवाई कर रही है. महिला के फर्द बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल मामले को लेकर बेलागंज पुलिस कार्रवाई कर रही है.''- उपेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष बेलागंज