गया: शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के धनिया बगीचा मोहल्ला में गया नगर निगम द्वारा नाला निर्माण कराया रहा था. नाला बना रहे ठेकेदार से स्थानीय दबंग ने 5 लाख रुपए रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर दबंग के गुर्गों ने शुक्रवार सुबह 6 मजदूरों के साथ मारपीट की. एक मजदूर की हालत गंभीर है. सभी घायल मजदूरों का इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद नगर निगम ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.
10 लोगों ने की मजदूरों से मारपीट
"नाला निर्माण के काम में 6 मजदूर लगे हुए थे. 10 लोग आए और मुझे पीटने लगे. मैंने कहा कि कोई परेशानी हो तो ठेकेदार से बात कीजिए. मुझे बचाने आए अन्य मजदूरों के साथ भी मारपीट की गई."- कुंदन कुमार, घायल मजदूर