बिहार

bihar

ETV Bharat / state

5 लाख की रंगदारी न दी तो 6 मजदूरों को पीटकर किया घायल, 1 की हालत गंभीर - Sewer construction gaya

गया के डेल्हा थाना क्षेत्र के धनिया बगीचा मोहल्ला में नाला निर्माण कराया रहा था. नाला बना रहे ठेकेदार से स्थानीय दबंग ने 5 लाख रुपए रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर दबंग के गुर्गों ने 6 मजदूरों के साथ मारपीट की. एक मजदूर की हालत गंभीर है.

Injured worker
घायल मजदूर

By

Published : Feb 5, 2021, 7:21 PM IST

गया: शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के धनिया बगीचा मोहल्ला में गया नगर निगम द्वारा नाला निर्माण कराया रहा था. नाला बना रहे ठेकेदार से स्थानीय दबंग ने 5 लाख रुपए रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर दबंग के गुर्गों ने शुक्रवार सुबह 6 मजदूरों के साथ मारपीट की. एक मजदूर की हालत गंभीर है. सभी घायल मजदूरों का इलाज अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद नगर निगम ने प्राथमिकी दर्ज कराई है.

10 लोगों ने की मजदूरों से मारपीट
"नाला निर्माण के काम में 6 मजदूर लगे हुए थे. 10 लोग आए और मुझे पीटने लगे. मैंने कहा कि कोई परेशानी हो तो ठेकेदार से बात कीजिए. मुझे बचाने आए अन्य मजदूरों के साथ भी मारपीट की गई."- कुंदन कुमार, घायल मजदूर

देखें रिपोर्ट

"दबंगों द्वारा 5 लाख रुपए की रंगदारी की मांग की गई थी. रंगदारी नहीं देने पर रात में जेसीबी को कार्य स्थल से लौटा दिया गया था. सुबह मजदूरों के साथ मारपीट की गई. इस घटना को लेकर मैंने डेल्हा थाना और नगर निगम आयुक्त को जानकारी दी."- जितेंद्र कुमार, ठेकेदार

यह भी पढ़ें-गया: पति पर पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप, ससुरालजनों के खिलाफ FIR

पुलिस ने न की कार्रवाई
गौरतलब है कि पुलिस से शिकायत करने के बाद राजमिस्त्री नाला निर्माण करने पहुंचा तो फिर दबंगों ने उसके साथ दुर्व्यवहार की और उसका सामान लेकर भगा दिया. पुलिस ने घटना के 12 घंटे बीतने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की है. किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details