बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया कॉलेज के स्थापना दिवस पर पहुंचे डॉ. संतोष कुमार सुमन, कहा- हर संभव मदद की जाएगी - डॉ संतोष कुमार सुमन

गया कॉलेज के 78वां स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि अनुसूचित जनजाति मंत्री शामिल हुए. उन्होंने कहा कि हमारे पिता जीता राम मांझी ने इसी कॉलेज से पढ़ाई की है. गया कॉलेज को हर संभव मदद दी जाएगी.

foundation day of gaya college
foundation day of gaya college

By

Published : Feb 8, 2021, 5:51 PM IST

Updated : Feb 8, 2021, 6:10 PM IST

गया:शहर के गया कॉलेज के 78वें स्थापना दिवस के मौके पर अनुसूचित जनजाति मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उनके अलावा उच्च शिक्षा विभाग की निदेशक रेखा कुमारी, मगध विश्वविद्यालय के कुलपति राजेंद्र प्रसाद सिंह सहित कई प्रोफेसर, छात्र और गणमान्य लोग उपस्थित रहे. इस दौरान गया कॉलेज के नए गेस्ट हाउस का भी उद्घाटन किया गया. साथ ही कॉलेज परिसर में स्थित मुंशी प्रेमचंद की मूर्ति का अनावरण भी किया गया.

"आज यहां आकर काफी खुशी हुई है. हमारे पिता जीतन राम मांझी भी इस कॉलेज के छात्र रहे हैं. यहां उन्होंने पढ़ाई की थी. ऐसे में यहां कार्यक्रम में शामिल होकर मुझे काफी खुशी हो रही है. गया कॉलेज पूरे बिहार में अलग महत्व रखता है. यहां एक साथ 25 हजार छात्र पढ़ाई करते हैं. गया कॉलेज का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है"- डॉ. संतोष कुमार सुमन, अनुसूचित जनजाति मंत्री

स्थापना दिवस पर पहुंचे डॉ. संतोष कुमार सुमन

ये भी पढ़ें:बोले BJP प्रवक्ता संजय टाइगर - जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार

पीसीसी पथ का निर्माण
डॉ. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि यहां के छात्र पढ़कर आज देश के विभिन्न राज्यों में अच्छे पदों पर अपनी सेवा दे रहे हैं. ऐसे में यहां कार्यक्रम में शामिल होने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है. यहां जो नया गेस्ट हाउस बना है, उसके पीसीसी पथ का निर्माण भी हमारे विभाग के द्वारा कराया गया है. आगे भी गया कॉलेज को हर संभव मदद की जाएगी.

Last Updated : Feb 8, 2021, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details