गया:शहर के गया कॉलेज के 78वें स्थापना दिवस के मौके पर अनुसूचित जनजाति मंत्री डॉ. संतोष कुमार सुमन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उनके अलावा उच्च शिक्षा विभाग की निदेशक रेखा कुमारी, मगध विश्वविद्यालय के कुलपति राजेंद्र प्रसाद सिंह सहित कई प्रोफेसर, छात्र और गणमान्य लोग उपस्थित रहे. इस दौरान गया कॉलेज के नए गेस्ट हाउस का भी उद्घाटन किया गया. साथ ही कॉलेज परिसर में स्थित मुंशी प्रेमचंद की मूर्ति का अनावरण भी किया गया.
"आज यहां आकर काफी खुशी हुई है. हमारे पिता जीतन राम मांझी भी इस कॉलेज के छात्र रहे हैं. यहां उन्होंने पढ़ाई की थी. ऐसे में यहां कार्यक्रम में शामिल होकर मुझे काफी खुशी हो रही है. गया कॉलेज पूरे बिहार में अलग महत्व रखता है. यहां एक साथ 25 हजार छात्र पढ़ाई करते हैं. गया कॉलेज का अपना गौरवशाली इतिहास रहा है"- डॉ. संतोष कुमार सुमन, अनुसूचित जनजाति मंत्री