गयाःबिहार के गया में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर इलाज के नाम पर अच्छी खासी रकम लेते हैं. अगर दाम नहीं दिया जाता है, तो मरीज को रेफर कर दिया जाता है. इतना ही नहीं अगर मरीज रुपये नहीं दे तो चढ़ती सलाइन भी खोल दी जाती है. रुपये वसूलने का काम अरसे से चल रहा है. मरीज से रुपये ऐठने का ऐसे ही एक मामला इमामगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सामने आया है. रुपये मांगते हुए डॉक्टर का ऑडियो भी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ेंः PHC के गेट पर तड़प-तड़पकर मर गया मरीज.. रातभर चैन से सोते रहे डॉक्टर
सीएचसी में मरीज से वसूली जाती है रकमः बताया जाता है, कि गया के इमामगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर गुलजार अहमद ने एक मरीज से अच्छी खासी रकम लेकर इलाज किया. उनके कबूलनामे का एक ऑडियो क्लिप भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, पीड़ित मरीज ने भी इस संबंध में अपना बयान दिया है और रुपये देने की बात कही है. आरोप यह भी लगाया है, कि इस सरकारी अस्पताल में रुपये नहीं देने पर मरीज की डॉक्टर ने सलाइन तक खोल दी.
डॉक्टर पर रुपये मांगने का आरोपःइस संबंध में पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि उनके घर के एक बुजुर्ग बीमार थे. उन्हें लेकर वे लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इमामगंज गए थे. इमामगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाने के बाद इलाज के लिए पैसे मांगे गए. डॉक्टर ने कहा कि रुपये नहीं दोगे तो गया रेफर कर देंगे. उन्होंने 104 पर कंप्लेन भी किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. फिर रुपये देकर इलाज कराना पड़ा.
"पहले 500 दिए फिर 400 दिए. डॉक्टर 1000 मांग रहे थे, लेकिन हमारे द्वारा 900 रुपया दिया गया. पैसे नहीं देने से इनकार करने पर गया रेफर करने की धमकी मिली, तो हमलोगों ने सोचा कि यदि गया रेफर कर देंगे, तो मरीज को कुछ हो जाएगा. इस डर से रुपए दे दिए. इस सरकारी अस्पताल में निशुल्क इलाज होता है फिर भी पैसे लिए गए. उन्होंने भर्ती मरीज का स्लाइन भी बंद कर दिया था"-मरीज के परिजन