बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: पूर्व मंत्री अनिल कुमार ने भरा पर्चा, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - विधानसभा चुनाव की तैयारी

बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही तैयारियां तेज कर दी गई हैं. वहीं, नामांकन तिथि के पांचवें दिन टिकारी विधानसभा से राजद गठबंधन के उम्मीदवार डॉ. अनिल कुमार ने पर्चा दाखिल किया.

gaya
गया

By

Published : Oct 6, 2020, 4:47 PM IST

गया:जिले के टिकारी विधानसभा से मंगलवार को राजद गठबंधन के उम्मीदवार डॉ. अनिल कुमार ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन पर्चा दाखिल के समय डॉ. अनिल कुमार के साथ औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार और हम सुप्रीमो जीतन राम मांझी मौजूद रहे. नामांकन के समय समर्थकों ने आचार सहिंता के नियमों की धज्जियां उड़ाई.

समर्थकों की जुटी भारी भीड़
टिकारी विधानसभा की निर्वाची अधिकारी करिश्मा के सामने डॉ. अनिल ने सांसद और हम सुप्रीमो के साथ पहुंचकर चार सेट में नामांकन पर्चा दाखिल किया. आरओ करिश्मा ने सभी कार्रवाई पूरी करते हुए नामांकन पर्चा प्राप्त किया और सभी दिशा निर्देश से संबंधित दस्तावेज सौंपा. डॉ. अनिल के नामांकन के बाद कोरोना और धारा 144 लागू होने को लेकर जारी निषेध के बाद भी समर्थकों की भारी भीड़ जुटी रही. सुरक्षा कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों नेताओं को बाहर निकाला.

आचार सहिंता का हुआ उल्लंघन
निर्वाचन आयोग की ओर से कोरोना को लेकर नामांकन के समय उम्मीदवार के साथ महज दो ही लोगों के प्रवेश का आदेश दिया गया था. इसके बावजूद नामांकन के समय अनुमण्डल कार्यालय परिसर में समर्थकों की भारी भीड़ जुटी रही. समर्थकों की ओर से अनुमण्डल कार्यालय में प्रशासन के सामने न ही सोशल डिस्टेंस का पालन हुआ और न ही मास्क की अनिवार्यता का पालन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details