गया: कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी पर देशव्यापी तालाबंदी के बाद रेलवे सेवाओं को भी बंद कर दिया गया था. हालांकि, रेलवे सेवाओं को बहाल करने के बाद भी एहतियात के तौर पर कई सुविधाओं को बंद कर दिया गया था, जिसमें एक महत्वपूर्ण डॉरमेट्री सुविधा भी शामिल है. गया रेलवे स्टेशन पर डॉरमेट्री भी कई महीनों के बाद फिर से खोल दिया गया है.
गया: यात्रियों के लिए ठहरने के लिए डॉरमेट्री खुला, लेकिन नहीं आ रहे विदेशी पर्यटक - Online booking
गया रेलवे जंक्शन पर यात्रियों के ठहरने वाले डॉरमेट्री को खोल दिया गया है. हालांकि विदेशी पर्यटकों की कमी के कारण डॉरमेट्री के कमरे बुक नहीं हो पा रहे हैं. जिसके कारण रेलवे को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा रहा है.
विदेशी यात्रियों में दिख रही कमी
गया रेलवे स्टेशन पर डॉरमेट्री खोलने के बाद भी विदेशी यात्रियों में कमी देखने को मिल रही है. जिससे डॉरमेट्री के कमरे और हॉल बुक नहीं हो पा रहे हैं. बाहर से आए छात्रों और अन्य यात्रियों को ठहरने में कोई परेशानी नहीं हो इसके देखते हुए इसे खोल दिया गया था. वहीं, स्टेशन परिसर में बना अर्णव होटल भी खोला गया है.
ऑनलाइन बुकिंग पर विशेष छूट
स्टेशन प्रबंधक केके त्रिपाठी ने बताया कि डोरमेट्री की ऑनलाइन बुकिंग पर विशेष छूट दी जा रही है. इससे पहले डॉरमेट्री मैन्युअल रूप से बुक किया जाता था, लेकिन कोरोना वायरस के कारण अब ऑनलाइन बुकिंग पर ध्यान दिया जा रहा है. वहीं, सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया जा रहा है. पर्यटन सीजन में बुकिंग नहीं हो रही है. पिछले दिनों परीक्षा थी तो कुछ बुकिंग हुई थी. अभी के दिनों में बुकिंग नहीं के बराबर हो रही है.