गयाःपुलिस और सशस्त्र सीमा बल की टीम ने बाराचट्टी थाना क्षेत्र के घोर नक्सल प्रभावित बुमेर पंचायत के खजुराईन गांव से 272 किलो डोडा बरामद किया है. एसएसबी 29वीं वाहिनी कम्पनी और बाराचट्टी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए खलिहान में 22 बोरा में रखे डोडा को बरामद किया.
गया के खजुराईन गांव से SSB और पुलिस की छापेमारी में 272 किलो डोडा बरामद - एसएसबी कैप बाराचट्टी के सहायक कमांडेंट सुहैल आलम
सुरक्षाबलों की टीम को जानकारी मिली थी कि खजुराईन गांव के खलिहान में तस्करी के लिए भारी मात्रा में डोडा रखा हुआ है जिसके बाद छापेमारी में गेहूं के बोझों के बीच 22 बोरों में रखे गए डोडा की बरामदगी की गई. तस्करों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दायर किया गया.
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खजुराईन गांव के खलिहान मे बड़े पैमाने पर डोडा एकत्रित किया जा रहा है. सूचना के आधार पर एसएसबी बाराचट्टी और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की. इस के दौरान खलिहान में छुपा कर रखा भारी मात्रा में डोडा को पुलिस ने बरामद किया. एसएसबी कैप बाराचट्टी के सहायक कमांडेंट सुहैल आलम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर 22 बोरा डोडा की खजुराईन गांव से बरामद किया गया है. बरामद डोडा बाराचट्टी थाना को सपूर्द कर दिया गया है.
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
इस मामले बाराचट्टी थाना कि पुलिस ने बताया कि खजुराईन गांव के कृष्णा यादव व गोपाल यादव के खलिहान से डोडा बरामद किया गया है. बरामद डोडा के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है. बता दें कि पुलिस बड़े पैमाने पर अफीम का फसल नष्ट करती है. बावजूद इसके इलाके से भारी मात्रा में डोडा बरामद किया गया है.