गया:मगध मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, डॉक्टरों ने हाइड्रोसिल और हारनिया का ऑपरेशन कराने पहुंचे एक मरीज के पांव का ऑपरेशन कर दिया. अब अस्पताल अधीक्षक कार्रवाई का आश्वासन दे रहे हैं.
पूरा मामला जिले के परैया थाना स्थित पुनाकलां गांव का है. जहां रामभजन यादव के बेटे भुवनेश्वर यादव का हाइड्रोसिल का ऑपरेशन होना था, उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने उसके पैर का ऑपरेशन कर दिया.
मगध मेडिकल कॉलेज की बड़ी लापरवाही डॉक्टर ने किया अनसुना
मरीज की मानें तो जब तक वह होश में था, तब तक हाइड्रोसिल का ऑपरेशन करवाने की बात कह रहा था, लेकिन उसकी बात को डॉक्टरों ने अनसुना कर दिया. यहां तक कि मरीज का बीएचटी देखे बिना ही ऑपरेशन कर दिया.
पैर में कोई दिक्कत ही नहीं है
भुवनेश्वर यादव ने बताया मैं जब तक होश में था. डॉक्टर और नर्स को हाइड्रोसिल के ऑपरेशन के लिए बोल रहा था, लेकिन उन लोगों ने पैर का ऑपरेशन कर दिया. जबकि मेरे पैर में कोई दिक्कत ही नहीं है. उसने बताया कि वह सोमवार को अस्पताल में भर्ती हुआ था और मंगलवार को ऑपरेशन किया गया.
बहाने बना रहे डॉक्टर
वहीं, आपरेशन में शामिल डॉक्टर, नर्स और स्टाफ सभी एक सुर में कह रहे हैं कि मरीज के पैर में घाव था, इसलिए पैर का ऑपरेशन किया गया. अस्पताल अधीक्षक डॉ विजय कृष्ण प्रसाद ने कहा कि इस मामले में परिजनों ने अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं की है. उन्होंने कहा कि कोई शिकायत मिलेगी तो जांच करा कर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.