गया: औरंगाबाद जिले के रफीगंज की रहने वाली एक टीबी की मरीज और सात माह की गर्भवती महिला खुशबू कुमारी को इलाज के लिए दो दिनों तक दौड़ाया गया. महिला अपने पति नीतीश कुमार के साथ जयप्रकाश नारायण अस्पताल पहुंची थी.सजहां इलाज के लिए डॉक्टर ने दो दिनों तक मरीज को दौड़ाया. फिर मरीज को भर्ती किया गया.
गया: इलाज के लिए टीबी की मरीज को दो दिनों तक दौड़ाया, डॉक्टर ने कहा- नहीं है फिजिशियन - गया में मरीज को नहीं किया गया भर्ती
गया में महिला मरीज को इलाज के लिए दो दिनों तक दौड़ाया गया. फिलहाल डॉक्टर ने मरीज को पटना रेफर कर दिया है.
प्रभावती अस्पताल किया रेफर
मरीज को भर्ती करने के बाद इलाज शुरू करने से पहले ही परिजन को बोल दिया गया कि यहां कोई फिजिशियन डॉक्टर नहीं है और मरीज को पटना ले जाने को कह दिया गय़ा. मरीज के पति नीतीश कुमार ने बताया कि जयप्रकाश नारायण अस्पताल आने के बाद डॉक्टर ने प्रभावती अस्पताल रेफर कर दिया.
बुधवार को जाएंगे पटना
नीतीश कुमार ने कहा कि जब वो प्रभावती अस्पताल पहुंचे तो वहां से मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. मगध मेडिकल कॉलेज से पुनः जयप्रकाश नारायण अस्पताल भेज दिया गया. उसके बाद मरीज को कई घंटे के बाद भर्ती कर इलाज शुरू किया गया. अब यहां से डॉक्टर पटना ले जाने के लिए बोल रहे हैं. महिल के पति ने कहा कि पैसा का बंदोबस्त नहीं होने के कारण मंगलवार को पटना नहीं गए. बुधवार को मरीज को लेकर पटना जाएंगे.