गया:बिहार में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े और मौत की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बिहार में कोरोना संक्रमित डॉक्टर की पहली मौत पटना में हुई है. मृतक डॉ. अश्विनी नंदकुलियार गया के रहने वाले थे. सोमवार को कोरोना संक्रमण का इलाज के दौरान एम्स में उनकी मौत हो गई. वहीं, दूसरी मौत पीएमसीएच के ईएनटी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ एनके सिंह की हुई है. बता दें कि एनके सिंह का भी इलाज पटना एम्स में चल रहा था.
परिजनों को दी जाए सहायता राशि
इस संबंध में बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ मगध के क्षेत्रीय सचिव और अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के संगठन सचिव डॉ. उमेश कुमार वर्मा ने कहा है कि डॉक्टर को सरकार कोरोना वारियर्स मानती है. उन्होंने कहा कि सरकार को डॉ. अश्विनी नंदकुलियार की मौत और दिल्ली की तर्ज पर एक करोड़ की राशि दी जाए. डॉ. उमेश कुमार वर्मा ने बताया कि डॉ अश्विनी नंदकुलियार ने वर्ष 1983-84 में अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी की थी.