गया:जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने बोधगया स्थित रामपुर गांव का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वहां के विकास कार्यों का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने रामपुर गांव को टेक्सटाइल हब बनाने की बात कही.
कई मुद्दे की समीक्षा
डीएम अभिषेक सिंह ने रामपुर गांव के दौरे के दौरान हैंडलूम और टेक्सटाइल उद्योग को और अधिक बढ़ावा देने, बुनकरों के परिवार को और अधिक काम देने, प्रोडक्ट की बाजार में उपलब्धता बढ़ाने, रामपुर क्षेत्र को टेक्सटाइल हब के रूप में विकसित करने, बुनकरों से मिलकर उनकी आर्थिक स्थिति, उनके द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट का उत्पादन, कच्चे माल की स्थिति, रामपुर में हैंडलूम कैफेटेरिया बनाने और बोधगया आने वाले पर्यटकों या विदेशी मेहमानों के लिए टेक्सटाइल मार्केट के निर्माण की संभावनाओं को तलाशने के लिए विस्तार से समीक्षा की गई.
टेक्सटाइल के बारे में जानकारी लेते डीएम उद्योग विभाग और हैंडलूम विभाग को निर्देश
इसके अलावा डीएम ने भेड़ के उन से कंबल तैयार कर रहे कारीगरों से जानकारी प्राप्त किया. साथ ही पॉवरलूम पर गमछा और चादर तैयार कर रहे अनुभवी कारीगर विश्वनाथ पाल से जानकारी प्राप्त किया. इस दौरान हैंडलूम कारोबार को और कैसे बढ़ाया जाए या फिर कच्चे माल की उपलब्धता को बढ़ाने और उत्पादित सामग्रियों के लिए बाजार तैयार करने के लिए उद्योग विभाग और हैंडलूम विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया.
रामपुर गांव का डीएम ने किया दौरा कई कार्यों के लिए दिया गया निर्देश
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि बोधगया के रामपुर में हैंडलूम, कैफेटेरिया के निर्माण के लिए भूमि का निरीक्षण, सड़क का निर्माण, नाले का निर्माण, सोलर लाइट लगाने, पोस्ट ऑफिस के लिए भूमि का चयन सहित कई कार्यो के लिए निर्देश दिया गया.
बोधगया के सौंदर्यीकरण का निर्देश
इसके साथ ही डीएम ने रामपुर क्षेत्र में 2 बड़े एवं आकर्षक गेट बनाने, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को और अधिक जन सुविधा बढ़ाने के साथ बोधगया के सौंदर्यीकरण का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि बोधगया को और अधिक स्वच्छता प्रदान करने की आवश्यकता है ताकि विदेशी मेहमान एवं पर्यटक बोधगया के संबंध में अच्छी छवि लेकर जाए.