गया: आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर होने वाले कार्यक्रम का फाइनल रिहर्सल का जायजा जिलाधिकारी अभिषेक सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने लिया. यह कार्यक्रम जिले के गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में आयोजित होगा.
इस मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि प्रमंडलीय आयुक्त मयंक वरवड़े 26 जनवरी को गांधी मैदान में ध्वजारोहण करेंगे. गणतंत्र दिवस के अवसर पर 15 झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी. उन्होंने कहा कि कोविड को देखते हुए इस बार सीमित संख्या में दर्शक गांधी मैदान पहुंचेंगे. गणतंत्र दिवस की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है. आज के परेड का रिहर्सल काफी अच्छा लगा.