बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: DM ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश - गया डीएम अभिषेक सिंह

गया में डीएम ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने जल-जीवन-हरियाली अभियान में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली.

gaya
डीएम अभिषेक सिंह

By

Published : Jun 22, 2020, 8:53 PM IST

गया: डीएम अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई. बैठक में सर्प्रथम उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी ने जल-जीवन-हरियाली अभियान में किये जा रहे कार्यों के संबंध में डीपीओ राजेश कुमार से जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने बताया कि जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत गया में इस वर्ष 15 लाख पौधारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसके तहत 3452 स्कीम है.

कार्यालय परिसर में पौधारोपण
राजेश कुमार ने कहा कि पौधारोपण मुख्य रूप से सड़क के किनारे, पईन, पोखर, तालाब के चारों ओर और निजी जमीन पर लगाया जाना है. उप विकास आयुक्त ने उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकरियों को कहा कि वे सभी अपने-अपने कार्यालय परिसर में पौधारोपण करेंगे. इसके लिए वे सभी पौधों की संख्या जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, गया को उपलब्ध करा दें.

कार्य यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश
डीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि प्रति पंचायत 1 हजार पौधारोपण करना है. वहीं उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि जो भी पुराने कार्य अधूरे हैं, जैसे चेक डैम, रिचार्ज बोरवेल इत्यादि सभी का कार्य यथाशीघ्र पूर्ण किया जाए. इस दौरान जिला निबंधन-सह-परामर्श केंद्र के प्रबंधक राजीव कुमार ने अपनी विभिन्न योजनाओं की उपलब्धि से अवगत कराया.

आवेदनों की संख्या में कमी
उपलब्धि में प्राप्त आवेदनों की संख्या काफी कम पायी गयी. इसके लिए उप विकास आयुक्त ने प्रबंधक को कहा कि वे क्षेत्र में जाकर सभी स्कूल और कॉलेज में कैम्प कर लोगों को जागरूक करना सुनिश्चित करेंगे. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details