गया: डीएम अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गई. बैठक में सर्प्रथम उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी ने जल-जीवन-हरियाली अभियान में किये जा रहे कार्यों के संबंध में डीपीओ राजेश कुमार से जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने बताया कि जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत गया में इस वर्ष 15 लाख पौधारोपण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसके तहत 3452 स्कीम है.
कार्यालय परिसर में पौधारोपण
राजेश कुमार ने कहा कि पौधारोपण मुख्य रूप से सड़क के किनारे, पईन, पोखर, तालाब के चारों ओर और निजी जमीन पर लगाया जाना है. उप विकास आयुक्त ने उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकरियों को कहा कि वे सभी अपने-अपने कार्यालय परिसर में पौधारोपण करेंगे. इसके लिए वे सभी पौधों की संख्या जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, गया को उपलब्ध करा दें.