गया: डीएम अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कोविड 19 से बचाव, लॉकडाउन 5 और अनलॉक 1 को लेकर गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा के लिए बैठक की गई. क्वारंटाइन कोषांग के नोडल पदाधिकारी नरेश झा ने बताया कि लगभग 500 सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है. वहीं वंदे भारत अभियान के तहत आए व्यक्तियों में रैंडमली चार व्यक्तियों के सैंपल को भी जांच के लिए भेजा गया है.
डीएम ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति का एक्सीडेंटल मृत्यु पानी में डूबने से हुआ है, तो वैसे शव की कोरोना के लिए ट्रूमेट जांच करा सकते हैं. यदि किसी प्रवासी मजदूर की मृत्यु हो जाती है. वो करोना संदिग्ध रहता है, तो वैसे व्यक्तियों की भी ट्रूमेट जांच कराना और उसकी सैंपल को पटना भेजना अनिवार्य है. जांच रिपोर्ट के बाद ही उन्हें सरकार के तरफ से दिए जाने वाला अनुदान मिलेगा.