बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: डीएम ने बेलागंज प्रखंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण

डीएम अभिषेक सिंह ने प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इससे सरकारी कर्मियों में हड़कंप मच गया है.

गया
गया

By

Published : Jun 28, 2020, 12:13 PM IST

गया: डीएम अभिषेक सिंह ने बेलागंज प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. डीएम ने अंचल कार्यालय और प्रखंड कार्यालय की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया. वहीं, इस दौरान प्रखंड कार्यालय में एक लिपिक सुशीला कुमारी अवकाश पर पाई गई. बिना आवेदन के छुट्टी में रहने की वजह से डीएम ने उनका 1 दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया.

डीएम ने कहा कि पूर्व में जो योजनाएं चल रही थी, अब वे संबंधित योजना बंद हो गई हैं. संबंधित योजनाओं के बैंक खाता को अविलंब बंद कराया जाए. बैंक कैश बुक और प्रखंड कार्यालय के रजिस्टर में अंकित किए गए क्लोजिंग बैलेंस का मिलान कर संबंधित रिपोर्ट को उपलब्ध कराएं. उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वैसी योजनाएं जो बंद हो गई हैं और उनका शेष राशि अभी भी बैंक खाता में पड़ा हुआ है, राशि को संबंधित विभाग को सरेंडर करें.

अधिकारियों में हड़कंप
डीएम ने प्रखंड कार्यालय एवं अंचल कार्यालय के सभी कैशबुक, बैंक खाता एवं योजनाओं के खर्च विवरणी की विस्तृत जानकारी ली. बैठक में अन्य बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी ली गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए. वहीं, डीएम की औचक निरीक्षण से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details