गया: देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं, सरकार और जिला प्रशासन की ओर से लगातार वायरस से बचाव के उपाय किए जा रहे हैं. वहीं, कोविड 19 से संबंधित विषयों पर विचार-विमर्श करने, इसके बचाव और सुरक्षा को प्रभावी तरीके से अमल किए जाने के लिए डीएम अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.
गया में कोविड-19 के मद्देनजर DM ने की बैठक, कहा- ANMCH में खुलेंगे कई वार्ड - अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल
गया में कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए डीएम अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये गए.
डीएम ने की बैठक
समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित बैठक में इस बात पर विचार किया गया कि गया जिले में कोविड-19 के संक्रमण का दायरा कम हो रहा है. इसके मद्देनजर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को भी धीरे-धीरे शुरु किया जाए. बैठक में इस बात पर विचार किया गया कि अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में गायनिक (प्रसव एवं प्रसूति विभाग) का ओपीडी शुरु किया जाए. डीएम ने अधीक्षक अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल को निर्देश दिया कि गायनिक विभाग में ओपीडी शुरु करने के लिए सभी तैयारी सुनिश्चित कर लें.
कोरोना का कहर
बैठक में सिविल सर्जन ने बताया कि गया जिले में अब तक कुल 254669 सैंपल जांच किया गया है. जिनमें 5328 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं, अब तक 4941 मरीज रिकवर हो चुके हैं. जिले में कोरोना से 54 लोगों की मृत्यु हो चुकी है और जिले में 333 एक्टिव केस हैं. बैठक में सहायक समाहर्ता सौरभ सुमन यादव, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण अधिकारी, जिला जनसंपर्क अधिकारी, जिला आपदा प्रभारी सहित कोषांगों के अधिकारी मौजूद रहे.