गया:आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने को लेकर स्वीप अभियान चलाया जाएगा. इस अभियान के आगाज को लेकर समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने दीप प्रज्वलित कर बैठक की. बैठक में कई दिशा निर्देश दिए गए.
गया: विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर DM ने किया स्वीप अभियान का शुभारंभ - assembly election 2020
विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक की. जिसमें उन्होंने नए मतदाताओं और प्रवासी मजदूरों के नाम जोड़ने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. साथ ही कहा कि इस बार मतदान के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा.
![गया: विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर DM ने किया स्वीप अभियान का शुभारंभ DM launches sweep campaign for assembly elections in gaya](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7758125-thumbnail-3x2-gaya.jpg)
बता दें कि जिला कोर कमेटी की बैठक में सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 समय पर होंगे. इसलिए स्वीप अभियान चलाया जाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि कोविड-19 को लेकर इस बार चुनाव में नई व्यवस्था देखने को मिलेगी और स्वीप अभियान भी उसके अनुरूप चलाया जाएगा. वर्तमान में सभी 18 साल के ऊपर के युवकों का मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए जागरुकता अभियान चलाना आवश्यक है. साथ ही उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान लगभग 60 से 70 हजार प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों से वापस लौटे हैं. उनमें से जिनका नाम मतदाता सूची में नहीं है उनका नाम भी जुड़वाना होगा.
मतदान केंद्र पर करना होगा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
इसके अलावे अभिषेक सिंह ने कहा कि इस बार कोरोना को लेकर मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाएगा. इसके लिए एक हजार व्यक्ति पर ही एक मतदान केंद्र बनाया जाएगा. वहीं, एक मतदान केंद्र के लिए 2 वोटिंग रूम बनाएं जाएंगे ताकि मतदाताओं की लंबी लाइन ना लगानी पड़े. इससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सकेगा. इस बैठक में पूर्व उप निदेशक जनसंपर्क सह नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग की ओर से जिला स्वीप कोर कमेटी के सभी सदस्यों को उनकी जिम्मेवारी और अपेक्षित योगदान से अवगत कराया गया.