गयाःआगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला में मतदाताओं को जागरूक करने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. ताकि मतदाता मतदान के प्रति जागरुक हों. इसी के तहत जीविका दीदियों ने आकर्षक रंगोली बनाया और स्काउट एंड गाइड्स के जरिए जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जिसे डीएम अभिषेक सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल जितनी तैयारियां कर रहा है, उससे ज्यादा चुनाव आयोग भी तैयारियों में लगा हुआ है. चुनाव आयोग ने प्रथम चरण में मतदाता जागरूकता अभियान के लिए कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इसी के तहत गया के समाहरणालय में रंगोली बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया. साथ ही मतदाता जागरूकता के लिए स्काउट एंड गाइड्स के जरिए जागरूकता रैली निकाली गई.
'मतदान करना लोगों का संवैधानिक अधिकार'
मतदाता जागरूकता रैली को जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि जिले के मतदाताओं को जागरूक करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मतदान करना लोगों का संवैधानिक अधिकार है.