गया: शुक्रवार को डीएम अभिषेक सिंह ने समाहरणालय परिसर में संचालित नियंत्रण कक्ष का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने नियंत्रण कक्ष में मौजूद कर्मचारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने घूम-घूम कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान डीएम अभिषेक सिंह ने बताया कि विगत 2 हफ्ते से कंट्रोल रूम कार्य कर रहा है. जब से लॉक डाउन की स्थिति उत्पन्न हुई है, तब से यह कंट्रोल रूम बनाया गया है.
अधिकारियों को दिया निर्देश
कंट्रोल रूम में कर्मचारियों को पदस्थापित किया गया है. साथ ही 2 आईएएस अधिकारी इस कंट्रोल रूम की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. जहां से भी कॉल आता है, संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया जाता है. ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान हो सके. डीएम ने कहा कि प्रतिदिन लगभग 2 से 3 सौ कॉल नियंत्रण कक्ष में आ रहे हैं.