गया:जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिसको देखते हुए रोटरी क्लब की ओर से जिला समाहरणालय के पास रैन बसेरा में नए या पुराने कपड़े रखने के लिए 'नेकी की दीवार' बनाई गई है. जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बुधवार को फीता काटकर किया.
गया: DM ने की लोगों से अपील, जरूरतमंदों के लिए 'नेकी की दीवार' में दान करें कपड़े - dm abhishek singh
3-4 महीने पहले कुछ युवा डीएम से मिलकर 'वॉल ऑफ काइंडनेस' को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की थी, जिसमें जरूरतमंद लोगों को नए या पुराने कपड़े दान किए जा सके.
'जरूरतमंदों को दान करें चीजें'
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने लोगों से कहा कि उनकी जरूरत की जो चीजे नहीं हैं, उन्हें वे किसी जरूरतमंद को दान कर सकते हैं. इसलिए नेकी की दीवार बनाई गई है. उन्होंने कहा कि आगे इसी जगह पर रेफ्रिजरेटर रखकर होटल से बचे खाने को उसमें रखने का प्लान है. ताकि भूखे लोगों को खाना खिलाया जा सके.
युवाओं ने की थी इच्छा जाहिर
बता दें कि 3-4 महीने पहले कुछ युवा डीएम से मिलकर 'वॉल ऑफ काइंडनेस' को लेकर अपनी इच्छा जाहिर की थी. जिसमें जरूरतमंद लोगों को नए या पुराने कपड़े दान किए जा सके. इसी पर डीएम ने लोगों से अपील की थी, जिस पर नेकी की दीवार बनाई गई है.