गया:जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में अनलॉक-2 के दौरान गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गई. जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त के साथ चर्चा के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि सब्जी मंडी, फल मंडी, गोदाम, मॉल, रेस्टोरेंट और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में मास्क प्रयोग की गहन जांच अभियान चलाएं.
मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना
जिलाधिकारी नेकहा कि मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों से फाइन की वसूली करें. साथ ही जांच टीम को पर्याप्त संख्या में मास्क भी उपलब्ध कराएं ताकि जो लोग मास्क नहीं पहने हैं, उनसे जुर्माना वसूलकर उन्हें ऑन द स्पॉट मास्क पहनाया जाए. उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर मास्क प्रयोग करने का अभियान चलाया जाता है, वहां पर वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी भी कराई जाए.
कंटेंनमेंट जोन में लगातार कराएं सैनेटाइजेशन
जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त श्री सावन कुमार को कंटेंनमेंट जोन में लगातार सैनेटाइजेशन कराते रहने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि परिवहन शाखा में आने वाले लोग एक दूसरे से सामाजिक दूरी बना कर खड़े रहें. साथ ही प्रत्येक दिन के लिए संख्या निर्धारित रखें और उतनी ही संख्या में लोगों को परिवहन शाखा में बुलाएं ताकि अनियंत्रित भीड़ न बना रहे.
खाद्यान्न वितरण की रिपोर्ट विभागीय पोर्टल पर कराएं अपलोड
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी को चना की उपलब्धता, दाल का उठाव, खाद्यान्न वितरण का अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि खाद्यान्न वितरण का रिपोर्ट प्रतिदिन विभागीय पोर्टल एवं वेबसाइट पर अपलोड कराएं. जिलाधिकारी ने नए राशन कार्ड को संबंधित डीलर के साथ टैगिंग का कार्य कराने में तेजी लाने का निर्देश दिए.