बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: ANMMCH में भर्ती हैं 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज, डीएम ने दी जानकारी

गया के डीएम अभिषेक कुमार और वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा की अध्यक्षता में कोविड-19 को लेकर बैठक की गई. जिसमें उन्होंने एएनएमएमसीएच में भर्ती मरीजों की जानकारी दी.

gaya
gaya

By

Published : May 1, 2020, 2:20 PM IST

गया:प्रदेश में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर सरकार और जिला प्रशासन अलर्ट पर है. इस बीच जिलाधिकारी अभिषेक सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में कोविड-19 से बचाव और सुरक्षा के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गई.

इस दौरान क्वारंटीन कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा ने बताया कि अब तक कोरोना के कुल 195 संदिग्ध मामले आए हैं. 173 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल और 22 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार के हैं. 09 नये मामले एएनएमएमसीएच में और 2 नए मामले एपीएचसी महकार में आए हैं. कुल 174 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका हैं, जिनमें 20 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार और 154 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से किये गए हैं. अब तक गया में कुल 06 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 5 की रिकवरी हो गई है.

डीएम की बैठक

इन जिलों के इतने मरीज भर्ती
जानकारी के मुताबिक कैमूर के 09, औरंगाबाद के 02, गया के 01, नवादा का 01, जहानाबाद के 01 और रोहतास के 05 कुल 19 पॉजिटिव और 13 अन्य संदिग्ध कुल 32 संदिग्ध अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में इलाजरत हैं. सिविल सर्जन बीके सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र, दिल्ली और राजस्थान से आने वाले 339 लोगों की सूची मिली थी. इनमें से स्क्रीनिंग करके 69 लोगों को चिन्हित किया गया है, जिनका सैंपल लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि टिकारी के सभी लोगों की सैंपल भेजी गई है और 29 लोगों को क्वारंटीन में रखा गया है.

शुरू हो गई है ओपीडी सेवा
सिविल सर्जन बीके सिंह ने बताया कि प्रभावती अस्पताल के ओपीडी में 112 लोगों का इलाज किया गया है. आईपीडी में 48 लोगों का इलाज किया गया. 4 गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी कराई गई. 4 का सिजेरियन ऑपरेशन कराया गया. इसके अलावा 32 बच्चों का टीकाकरण किया गया है और 18 का एसएनसी कराया गया है. जेपीएन अस्पताल के ओपीडी में 272 मरीजों और आईपीडी में 50 मरीजों का इलाज किया गया. इमरजेंसी में 52 केस का निष्पादन किया गया. 5 लोगों के प्लास्टर हुआ और 50 बच्चों का टीकाकरण किया गया है. उन्होंने बताया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण का काम चल रहा है.

क्वारंटीन पर हैं 1687 संदिग्ध
क्वारंटीन सेंटर के वरीय प्रभारी उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी ने बताया कि नए संदिग्धों को क्वारंटाइन में रखा गया है. क्वारंटाइन में 1687 संदिग्ध और होम क्वारंटाइन में 12652 संदिग्ध हैं. क्वारंटीन सेंटर और राहत आपदा केंद्र में 14 दिन क्वारंटीन पूरा करने वाले को गंतव्य स्थान तक भेजने की तैयारी करने के निर्देश दिए गए. बैठक में नगर आयुक्त सावन कुमार, सहायक समाहर्ता के एम अशोक, उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा, एएनएमएमसीएच के अधीक्षक व सिविल सर्जन गया और सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details