बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया जिले का 157 वां स्थापना दिवस: डीएम ने हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को किया रवाना

गया जिले का आज 157 वां स्थापना दिवस है. इस मौके पर शहर में साइकिल रैली का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पढ़ें पूरी खबर.

गया जिले का स्थापना दिवस
गया जिले का स्थापना दिवस

By

Published : Oct 3, 2021, 12:50 PM IST

गया:बिहार (Bihar) के गया जिले के 157 वें स्थापना दिवस (157th Foundation Day Of Gaya District) के मौके पर स्थानीय टावर चौक से गांधी मैदान स्टेडियम तक साईकल रैली निकली गई. जिलाधिकारी अभिषेक सिंह (DM Abhishek Singh) ने साइकिल रैली (Cycle Rally) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके साथ ही वे स्वयं साइकिल चलाकर टावर चौक से गांधी मैदान तक पहुंचे. इस साइकिल रैली में शहर के प्रबुद्ध नागरिक, अधिकारी और स्कूली बच्चे शामिल हुए.

ये भी पढ़ें:थोड़ी देर बाद डॉक्टरों के साथ संवाद करेंगे तेजस्वी यादव, जानेंगे स्वास्थ्य सेवाओं का हाल

इस मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि आज गया जिला का 157 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि एक सौ 56 वर्ष पूर्व 1865 में गया जिला का स्थापना किया गया था. गया जिला का ऐतिहासिक महत्व है. गयाजी इतिहास के पन्नों में दर्ज हैं. डीएम ने कहा कि गया जिला वासियों के लिए ऐतिहासिक क्षण है.

डीएम ने सभी लोगों ने अपील किया कि कोरोना वैक्सीन की डोज अवश्य लें. उन्होंने कहा कि गया जिले की विकास लिए हम अपनी तरफ से हर संभव प्रयास कर रहे हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि जिले का जो ऐतिहासिक गौरव है उसको हम सभी को बरकरार रखना होगा.

गौरतलब है कि तीन अक्टूबर को गया जिले का स्थापना दिवस मनाया जाता है. स्थापना दिवस के मौके पर साइकिल रैली निकाली गई. जिसमें बच्चों और जिला वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. स्थापना दिवस के मौके पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है. वहीं शाम पांच बजे दीप प्रज्वलन और केक काटकर जिले का स्थापना दिवस विधिवत मनाया जाएगा.

स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर बच्चों के द्वारा निबंध, पेंटिंग, डिबेट, स्पीच प्रतियोगिता की गई थी. जिसमें विभिन्न प्रतिभागियों का सलेक्शन कर सम्मानित किया जाना है. आमतौर पर स्थापना दिवस के मौके पर जिले में सांस्कृतिक कार्यक्रम होता था लेकिन कोविड-19 को लेकर सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिये गये हैं.

ये भी पढ़ें:भगवान राम को लेकर मांझी के बयान पर एक फेसबुक यूजर ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details