गया:डीएम अभिषेक सिंह ने समाहरणालय परिसर में मातहत अधिकारियों के साथ पौधारोपण किय. उन्होंने कहा कि 9 अगस्त को बिहार पृथ्वी दिवस के रूप में मनाया जाएगा. एक अभियान के तहत इस दिन तक पूरे बिहार में 2 करोड़ 50 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने जिलावासियों से बिहार पृथ्वी दिवस के मौके पर अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की.
गयाः DM ने समाहरणालय परिसर में किया पौधारोपण, लोगों से की पौधा लगाने की अपील - Gaya Collectorate
डीएम ने कहा कि जल जीवन हरियाली के तहत जिले में 13 लाख पौधे लगाने के लक्ष्य रखे गए हैं. इसके अलावा जीविका ने 4 लाख और शिक्षा विभाग ने 1 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है.
डीएम ने कहा कि बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक पेड़ लगाकर सरकार के लक्ष्य को पूरा करने में योगदान दें. घर, दफ्तर, गांव और सड़क किनारें पेड़ लगाकर जल जीवन हरियाली मिशन को सफल बनाएं. उन्होंने कहा कि जिले में पिछले साल 10 लाख पौधारोपण हुए थे. इस साल 13 लाख का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा जीविका ने 4 लाख और शिक्षा विभाग ने 1 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है.
जलस्तर में आया सुधार- डीएम
अभिषेक सिंह ने बताया कि जिले के जलस्तर में काफी सुधार हुआ है. पिछले साल गर्मी के दिन में पीने के पानी की काफी संटक थी. कई जगहों पर टैंकर भैजना पड़ा था. लेकिन इस साल यह नौबन नहीं आई.