बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बाद पितृपक्ष मेला की खबरों को DM ने बताया अफवाह, बोले- इस साल नहीं होगा आयोजन - pitru paksha mela not organized due to corona

गया में लॉकडाउन के बाद पितृपक्ष मेला शुरू होने को लेकर सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर डीएम ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला स्थगित है.

अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी
अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी

By

Published : Sep 6, 2020, 2:15 PM IST

गया:पितृपक्ष प्रतिपदा हर वर्ष गयाजी में स्थित विष्णुपद परिसर राजकीय मेला लगता था. लेकिन कोरोना का कारण इस साल उस पर ग्रहण लग गया है. पितृपक्ष मेले में देश-विदेश के पिंडदानी पिंडदान करने आते थे. इस वर्ष कोरोना वायरस की वजह से इसे स्थगित कर दिया गया है. इस बीच जिले में एक खबर के स्क्रीनशॉट के साथ फोटो तेजी वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है कि 7 सितंबर से पितृपक्ष मेला शुरू होगा.

इस वायरल फोटो पर डीएम ने सफाई दी है. डीएम ने इसे अफवाह और तथ्यहीन बताते हुए साफ कहा कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला नहीं आयोजित होगा. दरअसल बिहार में लॉकडाउन 6 सितंबर को खत्म हो रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि 7 सितंबर से धार्मिक स्थल खुलेंगे. धार्मिक स्थल खुलने की बात पर एक खबर का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कहा जा रहा है कि 7 सितंबर से पितृपक्ष मेला शुरू होगा. वायरल फोटो में गया जिलाधिकारी का बयान और तस्वीर लगी है.

वायरल हो रहा पोस्ट

डीएम ने अटकलों पर लगाया विराम
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि ये पूरी तरह से गलत है. राज्य सरकार का निर्णय है कि इस वर्ष पितृपक्ष मेला नहीं होगा. मैं स्पष्ट कर देता हूं कि 6 सितंबर तक लॉकडाउन लगा हुआ है. आगे लॉकडाउन जारी रहेगा या खत्म होगा इस पर निर्णय लिया जाएगा. अगर 6 सितंबर को लॉकडाउन खत्म होता है तो 7 सितंबर को सिर्फ मन्दिर खुलेंगे. मंदिरो में धार्मिक आयोजन नहीं होगा. धार्मिक आयोजन में पिंडदान आता है इसलिए सिर्फ विष्णुपद में पूजा-अर्चना होगी, पिंडदान नहीं होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details