गया: जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने कोविड-19 के दौरान गठित कोषांग की समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी क्वारंटाइन सेंटर में रहने वालों के लिए 500 एमजी के 4 लाख 50 हजार विटामिन सी टेबलेट खरीदने का निर्देश दिया गया.
कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा ने बताया कि अब तक कोरोना के कुल 182 संदिग्ध मामले आए हैं. 166 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के और 16 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महकार के हैं. उन्होंने कहा कि मंगलवार को 1 नया मामला एएनएमएमसीएच में और 4 नए मामले एपीएचसी महकार में आए हैं. नरेश झा ने बताया कि कुल 167 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. जिनमें 16 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार और 151 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से किए गए हैं. उन्होंने कहा कि अब तक गया में कुल 6 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 5 रिकवर हुए हैं.