बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बोधगया महाबोधि मंदिर का DM ने लिया सुरक्षा जायजा, कहा- 29 अगस्त को CM का है कार्यक्रम - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बोधगया विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में गया जिलाधिकारी श्री अभिषेक कुमार सिंह और वरीय पुलिस अधिकारी महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. 29 अगस्त को गया के विश्व धरोहर बोधगया में मुख्यमंत्री का आगमन तय हुआ है. जिसे देखते हुए महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है.

जिलाधिकारी श्री अभिषेक कुमार सिंह

By

Published : Aug 27, 2019, 11:47 PM IST

Updated : Aug 27, 2019, 11:56 PM IST

गया: बोधगया विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में गया जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह और वरीय पुलिस अधिकारी महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे. मंदिर परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा में कोई चूक ना हो जिसके लिए जिलाधिकारी ने शीशे की दिवार लगाने की तैयारियों का बारिकी से निरीक्षण कर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया.

जिलाधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए

हमेशा रहा है आतंकियों के निशाने पर
विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर आतंकियों के निशाने पर हमेशा रहा है. सोमवार को गया से ही जमात उल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी को कोलकाता से आए एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया था. उसके बाद गया कोर्ट मे आतंकवादी के पेशी बाद एसटीएफ टीम आतंकवादी को अपने साथ कोलकाता ले गई.

बोधगया विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर

29 अगस्त को मुख्यमंत्री का है आगमन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को 14 अगस्त को गया आना था, लेकिन पूर्व वित्त मंत्री स्व. अरुण जेटली जी के मौत के कारण उन्होनें अपना दौरा रद्द कर दिया था. उसके बाद अब 29 अगस्त को गया के विश्व धरोहर बोधगया में मुख्यमंत्री का आगमन तय हुआ है. बताया जा रहा है कि गया में 14 सितम्बर को विश्व प्रसिद्ध महा संगम पितृपक्ष मेला का शुरूआत होना है, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेले की तैयारियों का निरीक्षण करने आ रहे है. वहीं, मुख्यमंत्री के आने के पूर्व जिलाधिकारी ने बोधगया पहुंचकर तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

गया जिलाधिकारी
Last Updated : Aug 27, 2019, 11:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details