बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: बिना मास्क पकड़े जाने पर भरना पड़ेगा जुर्माना, सभी से कोरोना जांच कराने की अपील

बिहार में चुनावी प्रचार-प्रसार और त्योहारों के कारण कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है. कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. इसके साथ ही लोगों से जांच कराने की अपील की जा रही है.

fdv
fsv

By

Published : Nov 25, 2020, 12:53 PM IST

गया: चुनाव और त्योहारों के बाद कोरोना का प्रभाव आम लोगों तक फिर से देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना की दूसरी लहर ने देश में अटैक कर दिया है. दिल्ली सहित अन्य राज्यों में कोरोना से कई लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना की दूसरी लहर से बचाव को लेकर गया जिला प्रशासन काफी सतर्क और सख्त हो गया है. जिले में बिना मास्क पहनकर चलने वालों से एक हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया है.

कोरोना का हुआ विस्फोट
दरअसल चुनावी माहौल और त्योहारों के सीजन के बाद एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है. राज्यों में कोरोना को लेकर स्थिति चितांजनक होती जा रही है. बिहार में अन्य राज्यों के तुलना में हालात सामान्य है. राज्य में हालात चिंताजनक न बने इसे लेकर सरकार ने सख्त आदेश जारी किया है.

देखें रिपोर्ट.

ये भी पढ़ें:MLC केदारनाथ की चेतावनी, कमियों को सुधारे सरकार नहीं तो होगा आंदोलन

त्योहारों के बाद केसों की संख्या में बढ़ोतरी
जिले के विभिन्न स्थानों पर सरकार के आदेश के अनुसार मेगा मास्क जांच अभियान चलाया गया है. इस संबंध में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि त्योहारों के बाद कोरोना का प्रभाव देखने को मिल रहा है. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना से बचाव को लेकर अलर्ट है. कोरोना से जंग लड़ने को लेकर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूरे तरीके से तैयारी है.

टेस्टिंग की पर्याप्त सुविधा
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि गया में टेस्टिंग की सुविधा पर्याप्त है. जो लोग त्योहारों में या उससे पहले कोरोना टेस्टिंग करवाए है, उन्हें पुन: जांच करवाने को लेकर निर्देश जारी किया गया है. जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना टेस्टिंग सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details