बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: जिलाधिकारी ने स्टील प्रोसेसिंग प्लांट की भूमि का किया निरीक्षण - जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह खबर

गया जिले में बुधवार को जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर स्टील प्रोसेसिंग प्लांट की प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया. यह प्लांट स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के अधीन स्थापित किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को रोजगार भी मिल सकेगा.

district magistrate inspection land of steel processing plant
जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

By

Published : Jul 16, 2020, 7:46 AM IST

गया: जिले के जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने अपने अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ स्टील प्रोसेसिंग प्लांट की प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया. यह स्टील प्रोसेसिंग प्लांट वजीरगंज स्थित एरु ग्राम में स्थित है. इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से भी प्लांट को लगने में सहयोग करने की अपील की.
अंचलाधिकारी ने डीएम को दी जानकारी
जिले के वजीरगंज प्रखंड के ग्राम एरु में स्टील प्रोसेसिंग प्लांट हेतु प्रस्तावित स्थल का डीएम ने निरीक्षण किया. इस दौरान अंचलाधिकारी ने डीएम को प्रस्तावित भूमि का ब्यौरा दिया. इसके साथ ही अंचलाधिकारी ने भूमि की भौगोलिक स्थिति से डीएम को अवगत कराया.

जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के अधीन स्थापित किया जाएगा प्लांटअंचलाधिकारी ने बताया कि एसएआईएल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) के तहत स्टील प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना हेतु वर्ष 2009-10 में कुल रकबा 27 एकड़ 28.2 डिसमिल क्रय किया गया था. प्रस्तावित भूमि समतल है और आसपास उद्योग संचालन हेतु पानी की उपलब्धता पर्याप्त है. प्रस्तावित स्थल मुख्य सड़क नेशनल हाईवे से संपर्क पथ से जुड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने डीएम का किया स्वागतडीएम ने स्थल का भ्रमण कर आसपास के ग्रामीणों से फीडबैक लिया. इस दौरान उपस्थित ग्रामीणों ने भी उत्सुकता पूर्वक उद्योग लगाए जाने को लेकर खुशी जाहिर की. सभी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का स्वागत किया. डीएम ने ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील कीजिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों के साथ बात कर स्टील प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना के बारे में बताया. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यहां उद्योग की स्थापना होने से स्थानीय लोगों को रोजगार का साधन मुहैया होगा. वहीं ग्रामीणों ने जल्द से जल्द उद्योग की स्थापना कराने का अनुरोध किया. जिलाधिकारी ने स्टील प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना में ग्रामीणों को सहयोग करने की अपील की. वहीं इस दौरान अंचलाधिकारी वजीरगंज के अलावा जिला उद्योग केंद्र और संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details