गया: जिले में मतदान में दिव्यांग मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से संग्रहालय में दिव्यांग मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने किया. इस कार्यक्रम में निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित दिव्यांग मतदाताओं को 28 अक्टूबर को मत देने के लिए आमंत्रण पत्र दिया.
गया: जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिव्यांग मतदाताओं को दिया आमत्रंण पत्र, वोट देने की अपील
जिले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए आमंत्रण पत्र देकर उन्हें मतदान करने के लिए आमंत्रण पत्र दिया. इस दौरान निमंत्रण पत्र पाकर दिव्यांगजन काफी खुश हुए.
मतदान देना सभी का अधिकार
इस कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने दिव्यांग मतदाताओं को अपने अधिकार का एहसास दिलाते हुए कहा कि आजादी के बाद देश के सभी नागरिकों को समान रूप से मत देने का अधिकार मिला है. इसमें सभी वर्ग को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि भारत का चुनाव एक निष्पक्ष प्रक्रिया है, जिससे कोई छेड़छाड़ करने की हिम्मत नहीं करता है. भारत का चुनाव विश्व के लिए एक नजीर है लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं जो वोट नहीं करते हैं. जो लोग वोट नहीं देते हैं वह अपने संवैधानिक अधिकार से वंचित हो रहे हैं.संविधान ने भारत के नागरिकों को मत देने का अधिकार दिया है.
मतदान करने की अपील
निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि यदि कोई साड़ी, धोती, लूंगी, रुपये के नाम पर लुभाता है तो तुरंत इसकी शिकायत जिला नियंत्रण कक्ष को करें. उन्होंने कहा कि सभी का वोट बहुमूल्य है इसे कोई खरीद नहीं सकता है. जिला स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सौरभ सुमन यादव ने दिव्यांग मतदाताओं से अपील किया कि वह 28 अक्टूबर को मतदान करने अवश्य जाए और अपने संवैधानिक दायित्व का निर्वहन करें. दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधा के लिए मतदान केंद्र पर सभी मान्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र पर रैंप और व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही कोविड-19 के बचाव के लिए व्यापक इंतजाम किया गया है.