गया: प्रखंड के ऐतिहासिक धरोहर और महापुरुषों के स्मारक को संरक्षित करने की पहल अब स्थानीय सामजिक कार्यकर्ताओं ने की है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के उपेक्षापूर्ण रवैया को देखते हुए स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने स्तर ऐसे स्थलों को सहेजने का पहल शुरू कर दिया है.
गया: बेलागंज डाक बंगला परिसर में स्थापित अंबेडकर प्रतिमा का होगा जीर्णोद्धार - Bhimrao Ambedkar's statue in Gaya
प्रखंड के ऐतिहासिक धरोहर और महापुरुषों के स्मारक को संरक्षित करने की पहल अब स्थानीय सामजिक कार्यकर्ताओं ने की है. बेलागंज बाजार स्थित डाक बंगला परिसर में स्थापित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण को लेकर गठित अंबेडकर विकास समिति के सदस्यों ने सक्रियता दिखाई है.
जिला परिषद अध्यक्ष ने दिए निरीक्षण के आदेश
बेलागंज बाजार स्थित डाक बंगला परिसर में स्थापित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण को लेकर गठित अंबेडकर विकास समिति के सदस्यों ने सक्रियता दिखाई है. उनके इस कार्य की सराहना करते हुए नेयामतपुर आश्रम समिति ने समर्थन किया है. वहीं, अब इस मामले में जिला परिषद अध्यक्ष करुणा कुमारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए स्थल के निरीक्षण का आदेश दिया है.
समिति के सदस्यों ने किया निरीक्षण
रविवार को समिति के सदस्यों के साथ चंद्रभानु कुमार ने जिला परिषद के अंतर्गत आने वाले डाक बंगला परिसर में चारदीवारी, डांक बंगाल भवन सहित अंबेडकर प्रतिमा के विकास योजनाओं से जिला परिषद अध्यक्ष को अवगत कराया. जीप अध्यक्ष ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सारी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर शुरू कराया जाएगा.